Ticker

6/recent/ticker-posts

जालौन : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर हुई चर्चा



उरई(जालौन) 23 दिसंबर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई जालौन प्राथमिक संवर्ग की बैठक मॉडर्न एकेडमी इण्टर कॉलेज, अजनारी रोड, उरई में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने की व संचालन जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने किया। बैठक का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। बैठक में संगठनात्मक चर्चा के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई और समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव दिए गए। प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 1 जनवरी से शिक्षकों के जीपीएफ अग्रिम आहरण, विभिन्न प्रकार के अनापत्ति प्रमाणपत्र, प्रोन्नत व चयन वेतनमान की स्वीकृति, समस्त अनुशासनात्मक कार्यवाहियों व उनके विरुद्ध निर्गत कारण बताओ नोटिसों का निस्तारण, ई-सर्विस बुक संशोधन/अपडेशन संबंधी प्रकरणों का निस्तारण मानव ऑनलाइन पर ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से किया जाएगा। इसलिए पदाधिकारियों को तकनीकी रूप से दक्ष होना चाहिए जिससे शिक्षकों की समस्या निस्तारण में तकनीकी मदद भी की जा सके। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सदैव गंभीर रहने वाला संगठन है। शिक्षकों की समस्याओं को ब्लॉक इकाई के माध्यम से प्राप्त करना व जिला स्तर पर समयबद्ध निराकरण के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि ब्लॉक व नगर इकाई की बैठकें निर्धारित समय पर होती रहना चाहिए जिससे शिक्षकों की समस्याएं  समय से प्राप्त होती रहें और संगठन की सक्रियता बनी रहे। जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश इकाई द्वारा सदस्यता रसीदें प्राप्त होने में विलंब हुआ है इसलिए जैसे ही रसीदें प्राप्त हों तो पदाधिकारियों की शीघ्रता से कम समय में सदस्यता के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा। एडेड संवर्ग के जिला संगठन मंत्री विकास कुमार द्वारा एडेड संवर्ग के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया गया तथा एडेड संवर्ग में भी निर्धारित समयावधि में बैठकें कराने की बात कही। बैठक में उपस्थित अन्य जिला, ब्लॉक पदाधिकारियों व शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में राकेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष, राजदेवर अध्यक्ष जिला संघर्ष समिति, रमाकांत त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, सरला देवी जिला महिला उपाध्यक्ष, छुन्ना प्रसाद ब्लॉक संरक्षक कदौरा, ब्लॉक अध्यक्ष नदीगांव विनय मिश्रा, ब्लॉक महामंत्री नदीगांव राम राजा सिंह जादौन, सत्यपाल ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा, अखिलेश रजक ब्लॉक अध्यक्ष जालौन, अरविंद निरंजन ब्लॉक महामंत्री डकोर, विजय पाल ब्लॉक महामंत्री महेवा, विजय तिवारी ब्लॉक महामंत्री कदौरा, चन्द्रपाल कार्यकारी अध्यक्ष कदौरा, अभिषेक पुरकार ब्लॉक महामंत्री जालौन, अमित यादव ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष डकोर, पवन सोनी ब्लॉक संगठन मंत्री कदौरा, अनुराधा चौधरी, राजेन्द्र सेगर, आशीष कुमार, मुहम्मद खालिद आदि मौजूद रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ