उरई (जालौन) 18 दिसंबर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० जनपद इकाई जालौन (प्रा०सं०) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश से मिला व 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की। जिसमें जिन शिक्षकों के वेतन बहाली के प्रार्थनापत्र कार्यालय में लंबित पड़े हैं उनको बहाल करने, जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं की अस्थाई/स्थाई वेतनवृद्धि व प्रतिकूल प्रविष्टि के प्रकरण आपके कार्यालय या उच्च स्तर पर लंबित हैं, उनको शीघ्र निस्तारित कराने, मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के अवकाश आदि विवरणों में संशोधन हेतु प्रार्थनापत्र निर्धारित प्रारूप सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आपके कार्यालय में भेजे गए हैं जो कि महीनों से लंबित पड़े हैं। प्रार्थनपत्रों को संज्ञान में लेकर शीघ्र संशोधन कराने, एडेड विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ए०सी०पी० की जो पत्रावलियां कार्यालय में लंबित हैं, आगामी बैठक में सभी की ए०सी०पी० स्वीकृत करने, शिक्षामित्रों/अनुदेशकों/ रसोइयों के मानदेय का भुगतान समय से कराने की मांग की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष राजदेवर, एडेड संवर्ग से अध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, महामंत्री अरविन्द तोमर, संगठन मंत्री विकास कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव गुर्जर, कोषाध्यक्ष अनिल बाथम, प्रवक्ता सलिल कांत श्रीवास, मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष जालौन अखिलेश रजक, ब्लॉक अध्यक्ष माधौगढ़ शक्ति सिंह कौरव, ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा सत्यपाल, ब्लॉक महामंत्री कदौरा विजय तिवारी, ब्लॉक संगठन मंत्री कोंच माया वर्मा, ब्लॉक मीडिया प्रभारी डकोर रवि सोनी, ब्लॉक संगठन मंत्री कदौरा पवन सोनी, आशीष कुमार, प्रियंका सोनी, संतोष जाटव, मनोज कुमार, संतोष पाण्डेय, राजपाल, गिरीश नन्दन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें