कदौरा (जालौन) 24 दिसंबर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई कदौरा की बैठक प्रा० विद्यालय पुरवा, कांशीराम कालौनी के समीप, कदौरा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रमाकान्त त्रिपाठी ने की व संचालन ब्लाक महामंत्री विजय तिवारी ने किया। बैठक का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संगठनात्मक चर्चा की गई । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि हमारा संगठन ट्रेड यूनियन की तरह काम करने पर विश्वास नही रखता। शिक्षक संघ से जुड़े समस्त शिक्षक विचार परिवार का समूह है। शैक्षणिक कार्यो के साथ साथ राष्ट्र के उत्थान के लिए संघ परिवार समाज और शिक्षा के लिए कार्य करता है। सभा की अध्यक्षता कर रहे। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रमाकान्त त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि संगठन शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए कटिबद्ध है। संगठन से जुड़े प्रत्येक शिक्षक को विश्वास रखना चाहिए की उसका कोई भी विभागीय कार्य लंबित नही रहेगा।
ब्लाक अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि मानव सम्पदा के माड्यूलों में बदलाव आया हुआ है यदि किसी भी शिक्षक को कोई समस्या आ रही है तो संगठन से सम्पर्क स्थापित करे। उनका कार्य संगठन के स्तर से पूर्ण कराया जाएगा। उपस्थित समस्त शिक्षकों को अवगत कराया कि शीघ्र ही खण्ड शिक्षाधिकारी कदौरा से वार्ता होना है। वेतन बहाली और अन्य समस्याएं जो भी हो लिखित रूप से उपलब्ध करा दे, जिससे उनका निस्तारण हो सके।
बैठक में जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष राजदेवर, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सहित ब्लॉक पदाधिकारी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आशीष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रपाल, संगठन मंत्री पवन कुमार सोनी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष (महिला वर्ग) दिव्यानी, हरी सिंह, बृजेन्द्र शेखर, विनय कुमार, शिवम श्रीवास्तव, शिवेन्द्र श्रीवास्तव, परमानंद, राजेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार, हरगोविन्द, दिनेश कुमार, सत्यप्रकाश, अतुल गुप्ता, आकिब, शकुन्तला, अभिलाषा, संध्या बेलदार, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें