Ticker

6/recent/ticker-posts

विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को भी 01 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त कार्मिकों के विवरण में शामिल करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश ने निदेशक बेसिक शिक्षा को दिया ज्ञापन


शिक्षा निदेशक (बेसिक)उत्तरप्रदेश लखनऊ ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन दिनांक 01/04/2005 या उसके पश्चात नियुक्त ऐसे कार्मिकों का विवरण जिनकी मौलिक नियुक्ति हेतु विज्ञापन दिनांक 01/04/2005 के पूर्व प्रकाशित हो चुका था की सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को 1 नवंबर 2023 को पत्र जारी किया था जिसमें विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को न शामिल करने का विशेष नोट लगाया था जिसके खिलाफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने आज शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ को निशातगंज स्थित उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया और मांग किया की विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों को भी उपरोक्त विवरण में शामिल किया जाय क्योंकि इन शिक्षकों का विज्ञापन 14 जनवरी 2004 को जारी हुआ था जिसको संशोधित करके पुनः 20 फरवरी 2004 को सचिव बेसिक शिक्षा के स्तर से जारी किया गया था जिसमें सचिव ने स्पष्ट किया था कि यह विज्ञापन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 46189 पदों के सापेक्ष सहायक अध्यापकों की व्यवस्था हेतु जारी किया गया है।
ज्ञापन के दौरान आश्वासन दिया गया की विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों का भी विवरण लेने की तैयारी है।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित,प्रदेश संयुक्त मंत्री शशांक कुमार पाण्डेय एवं लखनऊ मंडल अध्यक्ष महेश मिश्रा शामिल थे।

बृजेश श्रीवास्तव
प्रदेश मीडिया प्राभारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्रा०सं०)



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ