उरई(जालौन) 10 नवंबर 2023
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० जनपद-जालौन (प्रा०सं०) का प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री इलयास मंसूरी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन श्री चन्द्र प्रकाश से मिला व शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण हेतु बिंदुवार चर्चा की।
प्रमुख रूप से निम्निलिखित समस्याओं पर चर्चा हुई:-
👉(1) संगठन की माँग के क्रम में आपके द्वारा कई शिक्षक/शिक्षिकाओं के वेतन बहाल किए गए हैं जिसके लिए संगठन आपका आभार व्यक्त करता है। साथ ही पुनः माँग करता है कि अवशेष शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रार्थनापत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र वेतन बहाल करने का कष्ट करें।
👉(2) ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएं जिनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है व उनके द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि विलोपन हेतु प्रार्थनापत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आपके कार्यालय में दिये गए हैं उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर प्रतिकूल प्रविष्टि विलोपन करने का कष्ट करें।
👉(3) ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएं जिनकी अस्थाई/स्थाई वेतनवृद्धि रोकी गयी है व उनके प्रार्थनापत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आपके कार्यालय में जमा हैं उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर अस्थाई वेतनवृद्धि बहाल करने का कष्ट करें व स्थाई वेतनवृद्धि बहाल करने हेतु मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) झाँसी को संस्तुति सहित पत्रावली भेजने का कष्ट करें का कष्ट करें।
👉(4) चिकित्सकीय अवकाश हेतु शासनादेश के अनुसार प्रार्थनापत्र व इलाज के पर्चे के साथ आवेदन करने के निर्देश हैं जबकि कुछ विकासखंडों में अनावश्यक अवकाश हेतु फॉर्म भरकर उस पर प्रधानाध्यापक से संस्तुति कराने के पश्चात आवेदन करने हेतु बाध्य किया जा रहा है जिससे बीमार/एक्सीडेंट से पीड़ित शिक्षक/शिक्षिकाओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः इस नियमविरुद्ध अमानवीय व्यवस्था को तत्काल समाप्त किया जाए।
👉(5) पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची में 68500 एम.आर.सी. शिक्षकों की वरिष्ठता न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अन्य जनपदों की तरह उनके पूर्व जनपद की मौलिक नियुक्ति से निर्धित की जाए।
👉(6) पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची में 68500 शिक्षक भर्ती द्वारा नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का सेवाकाल 4 वर्ष प्रदर्शित हो रहा है जबकि उनका सेवाकाल 5 वर्ष पूर्ण हो चूका है। अतः वरिष्ठता सूची में संशोधन कर 5 वर्ष अंकित किया जाए।
👉(7) नगर क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं की अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी नहीं की गयी है। अतः नगर क्षेत्रों की वरिष्ठता सूची भी जारी कर ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
👉(8) ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएं जिनके परिचय पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। उनके परिचय पत्र शीघ्र बनवाकर प्राप्त कराये जाएं
👉(9) वर्ष 2023-24 की कंपोजिट ग्रांट की धनराशि अब तक न आने के कारण विद्यालयों में रंगाई-पुताई व अन्य कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। अतः कंपोजिट ग्रांट का विद्यालयों के खतों में शीघ्र प्रेषण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
👉(10) जनपद में कुछ स्कूलों में खण्ड शिक्षा अधिकारी व आपके कार्यालय के लिपिक की सांठ-गाँठ से कई बार प्रार्थनापत्र देने के उपरान्त भी वरिष्ठ शिक्षक को विद्यालय का चार्ज नहीं दिया जा रहा है। अतः दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर शीघ्र वरिष्ठ अध्यापक को नियमानुसार चार्ज दिलाया जाए।
👉(11) दीपावली त्योहार को दृष्टिगत रखये हुए रसोइया मानदेय का भुगतान अविलम्ब कराया जाए जिससे भोजन माता भी अपना त्यौहार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मना सकें।
👉(12) यू-फीडिंग शीघ्र कराने हेतु शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है जबकि यू-डायस फीडिंग में आने वाली विभिन्न तकनीकी समस्याओं के कारण फीडिंग पूर्ण किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है, जिनमे से कुछ समस्याएं निम्नांकित हैं:-
(i) बच्चों का ब्लड ग्रुप भरने की अनिवार्यता के कारण शिक्षकों को अत्यधिक कठिनाई हो रही है। अतः या तो ब्लड ग्रुप भरने की अनिवार्यता को समाप्त कर वैकल्पिक किया जाए या स्वाथ्य विभाग की टीम गांवों में भिजवाकर ब्लड ग्रुप चेक करवाए जाएं क्योंकि अभिभावक इस कार्य में असमर्थता जता रहे हैं।
(ii) जिस प्रकार पिछले वर्ष प्रेरणा पोर्टल से स्टूडेंट सीधे डैशबोर्ड पर अपडेट हो गए थे उसी प्रकार इस वर्ष भी कराने हेतु प्रयास होना चाहिए जिससे फीडिंग में आसानी हो सके।
(iii) यदि पिछले विद्यालय में बच्चे की जन्मतिथि यू-डायस पोर्टल पर गलत फीड है या फिर आधार फीड नहीं हैतो बच्चे को ट्रान्सफर करना बहुत कठिन है क्योंकि क्योंकि नेशनल कोड की जानकारी सबको नहीं होती है।
👉(13) जनपद में परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान में नियमों की जानकारी के अभाव में आने वाली समस्याओं का शासनादेशों में निहित प्रावधानों के अनुसार निराकरण कर प्रोन्नत वेतनमान शीघ्र स्वीकृत किए जाएं।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, तनवीर अहमद जिला संगठन मंत्री, अरविंद स्वर्णकार जिला संयुक्त महामंत्री, रियायत बेग जिला सदस्यता प्रभारी, इनाम उल्ला अंसारी जिला संयुक्त मंत्री, हरिमोहन यादव नगर अध्यक्ष उरई, इरशाद खान नगर महामंत्री उरई, अमित विश्नोई नगर संगठन मंत्री उरई, राघवेंद्र सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष कुठौन्द, अनुज भदौरिया ब्लॉक महामंत्री कुठौन्द, हरेंद्र सिंह ब्लॉक मंत्री कुठौन्द, अभिषेक पुरवार ब्लॉक महामंत्री जालौन, उमेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष महेवा, पवन कुमार ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष महेवा, आदेश द्विवेदी ब्लॉक मीडिया प्रभारी डकोर, भागवती देवी ब्लॉक महिला मंत्री डकोर, दशरथ सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक नदीगांव, कपिल द्विवेदी ब्लॉक महामंत्री माधौगढ़, आशीष कुमार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कदौरा, शिवम श्रीवास्तव ब्लॉक मीडिया प्रभारी जालौन, अनुराग कुमार याज्ञिक, ब्लॉक उपाध्यक्ष जालौन, रवि सोनी, चैनूबाद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें