राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह जी के नेतृत्व में सन्गठन के प्रतिनिधिमंडल ने आज मा0 संदीप सिंह जी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) तथा महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनन्द जी से मुलाकात की....उन्हें लंबित शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु मांगपत्र सौपा। कैशलेस चिकित्सा, जनपद के अंदर स्थानांतरण/समायोजन, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण(आकांक्षी जनपद के शिक्षकों को शामिल करते हुए) समेत अन्य सभी शिक्षक समस्याओं पर मंत्री महोदय तथा महानिदेशक जी से सकारात्मक वार्ता हुई..मंत्री महोदय ने कैशलेस का प्रस्ताव शीघ्र शासन भिजवाने का आश्वासन दिया।महानिदेशक जी से मुलाकात में महामंत्री भगवती सिंह जी ने स्थानांतरण का मुद्दा उठाया ,महानिदेशक जी ने सन्गठन के प्रतिनिधियों को प्रथम चरण में जनपद के अंदर स्थानांतरण/समायोजन किए जाने तथा इसके बाद अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाने का आश्वासन दिया । प्रदेश सन्गठन मंत्री शिव शंकर सिंह जी द्वारा विगत कई वर्षों से ठप्प पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की गई इस पर महानिदेशक महोदय ने 2 माह के अंदर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त मंत्री आदित्य शुक्ल जी तथा लखनऊ के मंडल अध्यक्ष महेश मिश्र जी उपस्थित रहे.....
वीरेंद्र मिश्र
प्रदेश प्रवक्ता
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें