शिक्षकों की समस्या के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध हूँ - बीईओ महरौनी
महरौनी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महरौनी की कार्यकारिणी के द्वारा शिक्षकों की लंबित समस्याओ के सम्बंध में जिलाध्यक्ष श्री रविकांत ताम्रकार के निर्देशन व ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह बुन्देला महामंत्री अरूण तिवारी के नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी महरौनी श्री नरेश कुमार रावत को ज्ञापन दिया जिसमें शासन की मंशा अनुरुप शिक्षकों व विभाग की विभिन्न समस्याओ पर ध्यान आकृष्ट कराया है व खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली की प्रशंसा की व श्रीमान जी से उक्त समस्या के निराकरण पर चर्चा की जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बिंदुवार सभी समस्याओं के निराकरण व जो उनके स्तर की नही है उन्हें विभाग के माध्यम से पूर्ण करने पर सहमति जताई, जो कि निम्न है -
1- समस्त नव नियुक्त व अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण से विकास खंड में नियुक्त अध्यापको को विभागीय परिचय पत्र प्रदान किये जायें ।
2- नव नियुक्त व चयन वेतनमान स्वीकृत अध्यापको के एरियर बिल बनाकर के लेखा कार्यालय में ससमय जमा किये जायें । व चयन वेतनमान से वंचित अध्यापको की पत्रावली शीघ्र पूर्ण कर जमा की जाए ।
3- दिव्यांग शिक्षक साथियो को दिव्यांग आवागमन भत्ता दिलाने की कार्यवाही शीघ्र की जाये ।
4- समस्त अध्यापको की प्रतिवर्ष विभाग द्वारा देय 1 उपार्जित अवकाश व शिक्षामित्र, अनुदेशकों के आकस्मिक अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश लेखा में दर्ज किए जाएं ।
5- समस्त प्रसूति, बाल्य देखभाल , व मेडिकल अवकाश शासनादेश द्वारा निर्धारित समय मे ही स्वीकृत किये जायें ।
6- निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें विभाग द्वारा शीघ्र उपलब्ध करायी जाये व शासनादेश के अनुसार विद्यालयों स्तर तक भेजा जाए । पुस्तको के उठान हेतु प्र.अ./शिक्षक संकुल को बाध्य न किया जाये ।
7- समस्त पात्र अध्यापको को NPS योजना से आच्छादित किया जाये जिनकी अंशदान कटौती प्रारम्भ नही हुई है उनकी शीघ्र कटौती की जाए ।
8- जिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा अवधि 10, 16 ,24 वर्ष हो गयी है उनके ए सी पी के प्रकरण जल्द निस्तारित कराये जाए ।
9- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत समस्त कार्मिको के कार्य का आवंटन कर उनकी सूचना सूचना पटल पर चस्पा की जाये।
10- कार्यालय पर अध्यापको /शिक्षक संकुलों द्वारा जमा की जा रही सूचनाओं /प्रार्थना पत्रों को एक पंजिका पर अंकित कर पावती अंकन क्रमांक सहित प्रदान की जाये ।
11- कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिको की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाये ।
12-DBT, प्रेरणा पोर्टल संबंधी कार्य हेतु शासनादेश अनुसार एक ऑपरेटर अधिकृत किया जाये जो कि अध्यापको को पोर्टल संबंधी आ रही समस्याओ का समाधान विद्यालय समय उपरांत करा सके ।
13- संसाधनों के अभाव में आधार कार्य निर्माण का कार्य प्रभावित हो रहा है अतः मशीन मरम्मत संबंधी व्यवस्था दुरुस्त की जाय ।
14- जो शिक्षक संकुल अपने पद से त्यागपत्र देना चाहते हैं ऐसे शिक्षक संकुलों के त्याग पत्र स्वीकृत किये जायें ।
15- महोदय यदि संभव हो तो किसी भी कार्यदिवस में आपके द्वारा शिक्षकों की आपके समक्ष अपनी समस्या रखने हेतु समय का निर्धारण किया जाए ।
16- असामाजिक तत्त्वों के द्वारा विद्यालय में विद्यालय समय/समयोपरांत की जा रही किसी भी प्रकार की क्षति के लिए प्र.अ./विद्यालय स्टॉफ को नोटिस जारी न किये जायें ।बल्कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आपके स्तर से संबंधित विभाग से पत्राचार करते हुए अध्यापको का समर्थन किया जाये ।
17-अध्यापको की अग्रिम आयकर कटौती बंद की जाये ।
18- फॉर्म -16 ससमय प्रदान किये जायें ।
इस मौके पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह बुन्देला , महामंत्री अरुण तिवारी , कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक त्रिपाठी , संगठन मंत्री अमन श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष विवेक शील गुप्ता , वरिष्ठ शिक्षक रोहित चंसोरिया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल अवस्थी , मनीष पटेल संयक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ,मंत्री अंकित सोनी अंकित चौबे ,मीडिया प्रभारी मुकेश चौरसिया , अकबर अली ,शहजाद अली , विवेक साहू , संतोष कुमार ,राजनाथ सिंह , धर्मेंद्र चौधरी , सचिन त्रिपाठी , लालाराम , आदि शिक्षक उपस्थित रहे । अंत मे संगठन के संगठन मंत्री अमन श्रीवास्तव ने शिक्षकों की समस्याओं पर विचार करने के लिए संगठन की ओर से आभार जताया ।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें