Ticker

6/recent/ticker-posts

भदोही : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई भदोही का गठन, आनंद सिंह अध्यक्ष व आलोक राय महामंत्री बने

भदोही। दिनांक 24.03.2022 को ब्लॉक संसधान केंद्र भदोही  रोटहाँ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही की ब्लॉक इकाई भदोही की कार्यकारिणी का निर्वाचन गया। निर्वाचन अधिकारी रितेश तिवारी एवं पर्यवेक्षक देवेंद्र मिश्रा की देख रेख में निर्वाचन प्रकिया पूर्ण की गयी। ब्लॉक इकाई भदोही के निम्न पदाधिकारियों का चयन/निर्वाचन किया गया--

आनंद सिंह- अध्यक्ष
आलोक राय- महामंत्री
रणबीर दुबे- संगठन मंत्री
श्याम सुंदर शर्मा- वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अनिल सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, अफरोज जहाँ- उपाध्यक्ष
धीरेंद्र कुमार सिंह-कोषाध्यक्ष
नीरज कुमार-मीडिया प्रभारी
राजेश कुमार सिंह-संयुक्त महामंत्री
अजय कुमार मिश्रा, अनुपम कुमार पटेल, सुनील सिंह, अभिषेक दुबे ,अच्छेलाल,आशीष बरनवाल,-मंत्री
संरक्षक-अजय सिंह

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैक्षिक महासंघ भदोही के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सतत शिक्षक समस्याओ के समाधान हेतु प्रयासरत है, आने वाले समय मे पदोन्नति एवम पुराने पेंशन की बहाली हेतु प्रभावी कार्य सबके सहयोग से किया जाएगा। ब्लॉक भादोही के पदाधिकारी गण शिक्षक समस्याओ के प्रति पूर्ण समर्पित रहकर कार्य करेंगे इसका विश्वास दिलाया।कार्यक्रम में जिला महामंत्री  क्रांतिमान शुक्ला, संयुक्त महामंत्री देवेंद्र विश्वास, उपाध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश मौर्या, ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानपुर प्रतीक मालवीय, ब्लॉक महामंत्री अरुण यति, ब्लॉक अध्यक्ष डीघ मनीष पांडेय, डीघ ब्लॉक मंत्री भूपेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष औराई राजकुमार दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष सुरियावा राजीव रतन, प्रदीप उपाधयाय, संतोष सिंह, रुक्मिणी पाण्डेय, हरिओम श्रीवास्तव, महेश यादव, अभिषेक पाण्डेय, सुशील सिंह, बृजेश, रत्नाकर रॉय, विनोद सिंह, जमाल अख्तर, अख़लाक़ जी, ज्योति वर्मा,रेखा जयसवाल, अनिता चौधरी, सविता सरोज, अर्चना सिंह, भावना यादव, गायत्री देवी, अनुराधा मिश्रा, सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ