Ticker

6/recent/ticker-posts

भदोही : बीएसए से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल, शिक्षक समस्याओं पर चर्चा कर सौंपा ज्ञापन

आज दिनांक 24/09/2021 को  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही का प्रतिनिधिमंडल रा.शै. महासंघ भदोही के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह के नेतृत्व मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही भूपेंद्र नारायण सिंह जी से शिक्षक समस्याओं को लेकर मिला । प्रतिनिधि मंडल में क्रांतिमान शुक्ला (महामंत्री) ,रितेश तिवारी(संगठन मंत्री),देवेन्द्र विश्वास (संयुक्त महामंत्री) ,सुरेश मौर्य (कोषाध्यक्ष),शिल्पी अग्रवाल (महिला प्रकोष्ठ. अध्यक्ष),प्रतीक मालवीय (ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानपुर),अरुण यति (महामंत्री ज्ञानपुर),मनीष पांडेय (ब्लॉक अध्यक्ष डीघ ), भूपेंद्र सिंह (ब्लॉक महामंत्री डीघ) ,राज कुमार दुबे (संयोजक औराई ब्लॉक) , बृजेश सरोज (सह संयोजक औराई ब्लॉक),अजय सिंह(ब्लॉक संयोजक भदोही) रत्नेश रॉय रहे ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को  शिक्षक समस्याओं से सम्बन्धित दिए ज्ञापन के बिंदु  निम्नवत है जिन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने का महासंघ ने मांग रखी -

1- शिक्षकों को प्रति सेवा वर्ष देय एक दिन के उपार्जित अवकाश का अंकन मानव सम्पदा पर तत्काल कराया जाए ।
2- निरीक्षण में अनुपस्थित ऐसे शिक्षकों जिनका स्पष्टीकरण विभाग को प्राप्त हो गया है उनका वेतन बहाल किया जाय।
3- सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुपालन में शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी, राशन वितरण ड्यूटी ,समेत अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाय
4- DBT डाटा फीडिंग का कार्य शिक्षकों से ना करा कर बीआरसी पर तैनात प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटरो से कराया जाए
5- नवनियुक्त शिक्षकों के देयक के भुगतान एवं सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में
 6- मध्यान भोजन निर्माण हेतु कोटेदार द्वारा राशन विद्यालय को समय से प्राप्त कराने के संबंध में



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ