बबीना(कदौरा)। 23 सितम्बर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन ब्लॉक इकाई कदौरा का प्रतिनिधि मंडल खंड शिक्षा अधिकारी अंकित सिंह से मिला व शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण की मांग की:-
(1) कोविड-19 के दौरान निःशुल्क खाद्य वितरण कराने हेतु कोटेदारों के यहाँ नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त शिक्षकों के उपार्जित अवकाश सेवा पुस्तिका एवं मानव सम्पदा मे अंकित करवाया जाए।
(2) प्रतिकर अवकाश के संबंध में शासन की नीति को अपनाते हुए अमल में लाने का कष्ट करें।
(3) शिक्षको द्वारा सी.एल./मेडिकल लीव/ प्रसूति कालीन अवकाश आपको आनलाइन प्रेषित किया जाता है किन्तु आप द्वारा न तो संबधित को फारवर्ड व रिजेक्ट किया जाता है। जो शिक्षक आपसे व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर लेते है केवल उन्ही शिक्षको का अवकाश फारवर्ड व स्वीकृत हो रहा है। इस दोहरी नीति से प्रतीत होती है.।
जबकि अवकाश के संबध में महानिदेशक महोदय के स्पष्ट निर्देश है कि दो दिवस के अन्दर अवकाश स्वीकृत/ फारवर्ड/रिजेक्ट कर दिया जाएI इस संबध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मजबूर होकर महानिदेशक महोदय को साक्ष्य सहित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रेषित करेगा जिसका उत्तरदायित्व आपका स्वयं होगा।
(4) आप विदित है कि शिक्षको की उपस्थिति के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा आनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था की गयी है। वर्तमान में परिषदीय विद्यालयो के समस्त शिक्षक आनलाइन उपस्थिति विभाग को प्रेषित करते है तथा उसी आधार पर वेतन निर्गत की कार्यवाही विभाग द्वारा की जाती है किन्तु आपकी नीतियो के कारण शिक्षकों पर अनावश्यक दबाब बनाया जाता है कि आनलाइन उपस्थिति के बाद आफलाइन प्रपत्र 9 जमा कराया जाता है जो महानिदेशक महोदय के आदेशों का खुला उल्घन है।अपनी गलत नीतियों को बदलते हुए आफलाइन प्रपत्र की व्यवस्था को तत्काल बंद बंद कर एक पत्र जारी करे कि शिक्षको को आफलाइन प्रपत्र बी आर सी कार्यालय/संकुल जमा करने की आवश्यकता नही हैI
(5)आपको मालूम है कि कोविड 19 के कारण परिषदीय विद्यालयो में छात्राकंन में पिछले वर्ष की अपेक्षा भारी वृद्धि हुयी है और जो पाठ्य पुस्तके आप द्वारा विद्यालयो को भेजी जा रही है वह सत्र 2020-21 के छात्राकंन पर आधारित है तथा वर्तमान छात्राकन पर पुस्तके वितरित करने पर सभी बच्चो को शिक्षक पुस्तके उपलब्ध नही करा पा रहे है और अभिभावको द्वारा पुस्तको की मांग की जा रही है। इस संबध में आपसे अनुरोध है कि शीघ्र विद्यालयों से मांगपत्र मगाकर छात्रानुपात में पुस्तको की व्यवस्था कराई जाएI
इसके अतिरिक्त आप द्वारा जो पुस्तके भेजी जा रही है उसे पुराने छात्राकंन के आधार पर रिसीव कराया जा रहा है जो सही नही है तथा इसमे स्पष्ट नही हो पा रहा है कि किन=किन विषयों की पुस्तके विद्यालय को दी गयी है। अतः आप पुस्तको को कक्षावार विपयवार और छात्राकंन के अनुसार पुस्तके प्राप्त कराई जाए। इसके अतिरिक्त अभी सभी विद्यालयों में पाठ्य पुस्तके नही पहुंची है उन्हे भी यथाशीघ्र भेजा जाए।
(6) बीआरसी परिसर में जल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था दयनीय है कि मानक अनुसार व्यवस्थित करने हेतु अति शीघ्र व्यवस्था की जाए।
(7)बीआरसी में सभी कार्मिकों की एवं महोदय की एक ही सामूहिक उपस्थित पंजिका बनाई जाए जो कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध रहे पूर्व गैरकानूनी। व्यवस्था को समाप्त कर शासन के निर्देशों का पालन किया जाए।
(8) बीआरसी कार्यालय विभागीय निर्देशानुसार संचालित नहीं है। अधिकांश कांर्य अन्यत्र किसी पटल में किए जाते हैं। यदि किसी कार्य हेतु कैम्प कार्यालय अन्यत्र बनाया गया हो तो पत्र जारी कर उल्लेख किया जाए।
(9) रसोइयों का मानदेय विगत कई माह से आप्राप्त है जिससे उन्हें जीवन निर्वाह करने में कठिनाई हो रही है।उक्त स्मास्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का कष्ट करें तथा विद्यालय में एमडीएम खाद्यान्न की व्यवस्था ऋणात्मक है जिससे एमडीएम संचालन में असुविधा हो रही है खाद्यान्न विद्यालयों को अति शीघ्रउपलब्ध कराया जाए।
(10) बन्द विद्यालयो एंव एकल विद्यालयो में सम्बद्ध शिक्षको को यदि ग्राम सभा मे विद्यालय है तो उसी ग्राम सभा से सम्बद्ध किया जाए।
(11) डाटा फीडिंग नामांकन कार्य वर्ष भर चलते रहते हैं डाटा फीडिंग हेतु शिक्षकों या विद्यालय द्वारा प्रपत्र संबंधित कार्य जमा किए जाते हैं किंतु प्राप्त रसीद नहीं दी जाती है जिससे जमा किए गए कागजात गुम होने या न मिलने पर विद्यालयों को दोषी मानते हुए आप द्वारा एनपीआरसी संकुल शिक्षक द्वारा भी सूचना न भेजकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां आज द्वारा उदासीन या लापरवाही बताते हुए वेतन आहरण पर रोक लगा दी जाती है जो खेत जनक है जबकि ऐसी स्थिति में आपका स्मरण स्मरण आदेश ही पर्याप्त है।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, जिला संरक्षक अखिलेश अवस्थी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राज देवर, ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा आशीष कुमार, ब्लॉक महामंत्री कदौरा विजय तिवारी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सत्यपाल, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रपाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, अमित, मनीष, राम सजीवन, शकील अहमद, मुकेश, अरुण पंचाल, बृजेंद्र शेखर, रामप्रकाश, रामबाबू, राजेंद्र वर्मा, संतोष गौर, अवधेश वर्मा, परमानंद, दीक्षा, नगमा, इंदिरा, सोनाली वर्मा, आशीष, नीरज कुमार, संतोष जाटव, पवन राजपूत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें