Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन



वाराणसी,निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के क्रम में शिक्षकों को प्रतिवर्ष मिलने वालेएक उपार्जित अवकाश का आगणन करके मानव संपदा पोर्टल पर अंकन कराने के लिए समस्त खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश देने; ग्रीष्मावकाश में राजकीय कार्य कराने के बदले अर्जित/उपार्जित अवकाश दिए जाने के शासनादेश के क्रम में वाराणसी में ग्रीष्मावकाश में कोविड ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को अवकाश देने; वाराणसी में पदोन्नति करने एवं प्रोन्नत वेतनमान देने की प्रक्रिया शुरू करने,69 हजार भर्ती के क्रम में नियुक्त शिक्षकों का एरियर भुगतान किए जाने;गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों एवं मातृत्व व प्रसूति अवकाश पर चल रहे शिक्षकों द्वारा चिकित्सक के निर्देश के क्रम में कोविड वैक्सीनेशन न कराने पर अवरुद्ध किए गए वेतन को अवमुक्त करने;लंबित चयन वेतनमान का स्वीकृति आदेश निर्गत करने एवं खंड शिक्षाधिकारियों को चयन वेतनमान की पत्रावली शीघ्र प्रेषित करने का निर्देश देने;कार्यालय में सिटिजन चार्टर लागू किये जाने एवं वाराणसी में पितृ विसर्जन एवं भरत मिलाप के महत्व को देखते हुए जिले में लोकल अवकाश घोषित किए जाने को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी वाराणसी श्री राकेश सिंह से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयुक्त मंत्री/जिलाध्यक्ष वाराणसी शशांक कुमार पाण्डेय "शेखर" के नेतृत्व में मिला।
सभी मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई। जल्द ही सभी मुद्दों पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा निस्तारण आश्वासन मिला |

कोविड वैक्सीनेशन न कराने पर अवरुद्ध की गई वेतन को निर्गत करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा वाराणसी को बी एस ए महोदय द्वारा निर्देश दिया गया इसी कड़ी में मेरी लेखाधिकारी से मोबाइल द्वारा बात हुई उनके द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर समस्त अवरूद्ध वेतन अवमुक्त कर दिए जायेंगे |
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से हुई मुलाकात के दौरान जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह जी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश जी, जिला कोषाध्यक्ष डा० दिनेश चंद जी,जिला उपाध्यक्ष गोपेश यादव एवं राजन सिंह जी,जिला संयुक्त मंत्री संजीव त्रिपाठी एवं आशुतोष पाण्डेय जी,जिला सह संगठन मंत्री प्रशांत मोहन गिरी जी,चोलापुर ब्लाक के अध्यक्ष पवन सिंह जी, आराजी लाइन्स ब्लाक के कोषाध्यक्ष अमिताभ राय जी,सौरज सिन्हा जी,मनीष मणि पाण्डेय जी उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ