Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी : नवागत मुख्य विकास अधिकारी से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की, शिक्षक, शिक्षार्थी समस्या समाधान पर भी हुई रचनात्मक वार्ता


🚩आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय "शेखर" नेतृत्व में रायबरेली से वाराणसी आए नवागत सीडीओ अभिषेक गोयल जी से शिष्टाचार मुलाकात किया |

🚩😊आज की मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने‌ सीडीओ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और जनपद वाराणसी में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प के कार्यों की चर्चा की और उसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से सीडीओ को अवगत कराया |

🚩😊😊आज की वार्ता के दौरान सीडीओ ने जनपद वाराणसी के शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही मेरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात होने वाली है जिसमें मैं जहां कायाकल्प की प्रगति की समीक्षा करूंगा वही जनपद के शिक्षकों को आ रही समस्याओं पर भी जानकारी लूंगा और उन्हें निर्देशित करूंगा कि शिक्षकों को किसी भी तरह की समस्या ना होने पाए जिससे शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य  के साथ ही विद्यालय में कायाकल्प के कार्यों का संपादन कर सकें |

🚩😊😊🙏वार्ता के दौरान जब सीडीओ महोदय को बताया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक ऐसा संगठन है जो शिक्षक समस्याओं के समाधान पर ही फोकस नहीं करता है अपितु शिक्षार्थी और विद्यालय के उन्नयन की भी बराबर चिंता करता है इसीलिए महासंघ अपने यहां उसी को पदाधिकारी बनाया है जो एकेडमिक रुचि रखने के साथ ही अपने शिक्षक दायित्व के प्रति ईमानदारी दिखाता है इसपर सीडीओ अभिषेक गोयल जी ने बताया कि मैं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के विषय में बहुत अच्छी तरह से जानता हूं..उन्होने कहा कि वाराणसी से पहले जब मैं रायबरेली में सीडीओ था तो वहां पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अच्छे कार्यों से वाकिफ था तथा वहां पर कार्यरत आपके प्रदेश संगठन मंत्री व जिला कार्यकारिणी से व्यक्तिगत परिचित था |मैं जनपद वाराणसी में भी आपलोगों के प्रत्येक अच्छे कार्यों में सहयोग करुंगा और पूरी कोशिश करुंगा कि जनपद के समस्त शिक्षकों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान हो जिससे शिक्षक पूरे मनोयोग से अपना काम कर सकें |

🚩😊आज की मुलाकात के दौरान प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय "शेखर" ने सीडीओ महोदय को पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से दिवंगत हुए शिक्षकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि की सूची में वाराणसी के छूट गए 4 शिक्षकों के आश्रितों को शामिल करने के विषय पर वार्ता किया और उनसे इन दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि की सूची में शामिल कराने के लिए निवेदन किया जिस पर सीडीओ वाराणसी ने कहा कि यह कार्य डीपीआरओ के माध्यम से आनलाइन होना था अब इससे संबंधित वेब पोर्टल भी बंद हो चुका है लेकिन फिर भी मैं अपने स्तर से इन सभी छूटे शिक्षकों के पक्ष में शासन को अवश्य ही पत्र लिखूंगा |

🚩😊राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के प्रतिनिधिमंडल ने सीडीओ वाराणसी को आगामी माह में महासंघ के द्वारा आयोजित होने जा रहे शैक्षिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया |

🚩सीडीओ वाराणसी से आज हुई मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल, जिला कोषाध्यक्ष डा० दिनेश चंद, जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश..गोपेश यादव..आशा पाठक..डा० सुशील कुमार,महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा ० रमा रुखैयार, जिला मंत्री राजन सिंह एवं सुधारानी,जिला संयुक्त मंत्री आशुतोष पांडेय रितु ओबराय एवं गीता गुप्ता, और आराजी लाइन्स के कोषाध्यक्ष अमिताभ राय उपस्थित थे |








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ