🚩राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल 7 अगस्त 2021 एवं आज 9 अगस्त 2021 को प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष वाराणसी शशांक कुमार पांडेय "शेखर" के नेतृत्व में नवागत सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल अवध किशोर सिंह से मुलाकात किया और उनको पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा जनपद वाराणसी में बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित विद्यालयों में चल रहे कायाकल्प के कार्यों,मुहल्ला क्लासेज और इससे छात्रों के अंदर हो रहे शैक्षिक विकास की चर्चा किया |
🚩आज की मुलाकात के दौरान प्रदेश संयुक्त मंत्री और जिलाध्यक्ष वाराणसी शशांक कुमार पांडेय "शेखर" ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को बताया कि वे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी मंडल का प्रभारी भी है इस नाते मंडल के सभी जनपदों के शिक्षकों की चिंता करना उनका दायित्व है जिस पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने कहा की मेरे अंडर आने वाले वाराणसी मंडल के वाराणसी गाजीपुर जौनपुर चंदौली जनपदों के सभी शिक्षकों की समस्त समस्याओं का समाधान मेरी पहली प्राथमिकता में है |
🚩वार्ता के क्रम में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया कि उनकी जनपद वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों से मुलाकात हुई है जिसमें उन्होंने इन सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि उनके कार्यकाल में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि समस्याओं के पेंडिंग पड़े रहने से शिक्षकों की कार्य क्षमता घटती है जिससे वे छात्रों के सर्वांगीण विकास में अपना संपूर्ण योगदान नहीं दे पाते हैं |
🚩 प्रतिनिधिमंडल ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को अवगत कराया कि मंडल के सभी जनपदों में जहां पदोन्नति हो गया है वही वाराणसी एकमात्र जनपद है जहां 17 साल की नौकरी के बाद भी शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हो पाया है इस पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने कहा कि इस विषय पर मैं वाराणसी के बीएसए से बात करूंगा और पदोन्नति न होने के कारण को समझूंगा और उसे दूर कराकर कोशिश करूंगा कि सभी शिक्षकों की पदोन्नति हो जाय |
🚩मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से हुई मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश चंद, उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश गोपेश यादव आशा पाठक सुशील कुमार, महिला विंग की जिला अध्यक्ष रमा रुखैयार, जिला मंत्री राजन सिंह राजेश त्रिपाठी एवं सुधारानी, जिला संयुक्त मंत्री आशुतोष पांडेय रितु ओबराय एवं गीता गुप्ता, प्रचार मंत्री धीरेंद्र सिंह और अमिताभ राय उपस्थित थे |
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें