▪️दीपक कुमार को मिला जिला मीडिया प्रमुख का दायित्व
▪️अन्तर्जनपद से आये शिक्षकों ने ग्रहण की संगठन की सदस्यता
उरई (जालौन)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 की जिला कार्यकारिणी की बैठक नगर संसाधन केंद्र उरई में रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने की व संचालन जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद ने किया।
जिला संयुक्त मंत्री इनमुल्ला अंसारी ने कहा कि विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के तहत निर्माण हो रही बॉउंड्रीवाल में मानकों का पालन कराने हेतु संगठन को जिलाधिकारी व बीएसए के समक्ष माँग रखनी चाहिए।
ऐडेड संवर्ग के संगठन मंत्री धीरेन्द्र त्रिपाठी ने परिषदीय अध्यापकों के साथ ही ऐडेड विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन व एरियर भुगतान की मांग उठाई।
ऐडेड संवर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव गुर्जर ने ऐडेड विद्यालयों में शासन द्वारा भेजी जाने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को पहुंचाने में भेदभाव की बात उठाई।
जिला सदस्यता प्रमुख रिआयत बेग द्वारा शिक्षकों एमडीएम से पूर्णतया मुक्त कराने का प्रस्ताव रखा गया।
जिला संयुक्त महामन्त्री अरविन्द स्वर्णकार ने कहा कि शासनादेशों व कोर्ट के आदेशों के बावजूद शिक्षकों को बीएलओ जैसे गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाना अधिकारियों की हठधर्मिता है और संगठन जरूरत पड़ने पर न्यायालय में अवमानना याचिका दायर करेगा।
प्रदेशीय मीडिया प्रमुख व ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव ने मानव सम्पदा पोर्टल पर पैरोल मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति देने के बाद उसका प्रिंट बीआरसी द्वारा मांगने को अनावश्यक बताया व इस सम्बन्ध में बीएसए व लेखाधिकारी से मिलकर इस कुरीति का अंत कराने की बात कही व इसके अलावा अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का शोषण करने का विरोध किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षणकर्ताओं द्वारा ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाओं के वेतन अवरुद्ध किये गए हैं जो पोर्टल पर अवकाश पर थे।
नगर अध्यक्ष जालौन हिमांशु पुरवार ने नगर क्षेत्र जालौन के एचआरए का मुद्दा उठाया जिस पर प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि प्रदेशीय नेतृत्व इस कार्य हेतु निरंतर प्रयासरत है व इस समस्या के निराकरण को प्रतिबद्ध है।
जिला महामंत्री इलयास मंसूरी नेबमोहल्ला पाठशाला के नाम पर शिक्षकों के शोषण का विरोध किया। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो अधिकारी मोहल्ला पाठशाला की बात कर रहे हैं व दूसरी तरफ मोहल्ला पाठशाला के समय शिक्षक अगर विद्यालय में नहीं मिलते हैं तो अधिकारी उनको अनुपस्थित दिखाकर उनका वेतन अवरुद्ध कर रहे हैं। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप विभाग द्वारा विद्यालय तक निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों को शत प्रतिशत पहुँचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो संगठन पिछले वर्ष की तरह शासन स्तर तक शिकायत करने से नहीं चूकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मावकाश में कार्य करने के बदले शिक्षकों को मिलने वाले उपार्जित अवकाशों को मानव सम्पदा पोर्टल पर लीव बैलेंस में अपडेट किया जाए।
बैठक में राजा सिंह यादव जिला मंत्री, रमाकांत त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, उपेन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष ऐडेड संवर्ग, सीमा सिंह उपाध्यक्ष ऐडेड संवर्ग, रमेश कुमार कार्यालय प्रमुख ऐडेड संवर्ग, शकील मु० अंसारी कार्यकारी अध्यक्ष नगर जालौन, अनुज भदौरिया ब्लॉक अध्यक्ष कुठौन्द, दशरथ सिंह पाल कार्यकारी अध्यक्ष नदीगांव, उमेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष महेवा, मनीष कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष डकोर, आशीष कुमार ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा, रवि कुमार ब्लॉक मंत्री कुठौन्द, विनय मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष माधौगढ़, अम्बरीष कुमार ब्लॉक महामंत्री रामपुरा, अखिलेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष ब्लॉक जालौन, विजय तिवारी ब्लॉक महामंत्री कदौरा, पवन सोनी संगठन मंत्री ब्लॉक कदौरा, प्रदीप कुमार सिंह ब्लॉक महामंत्री जालौन, अभिषेक पुरवार ब्लॉक संगठन मंत्री जालौन, मो०परवेज, इरशाद हुसैन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
दीपक कुमार को मिला जिला मीडिया प्रमुख का दायित्व
अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप जनपद रायबरेली से जनपद जालौन आये शिक्षक दीपक कुमार स०अ० पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहना ब्लॉक महेवा को जिला मीडिया प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। जनपद रायबरेली में वो संगठन में ब्लॉक महामन्त्री के दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ कर रहे थे।
अन्तर्जनपदीय तबादले से आये शिक्षकों ने ग्रहण की संगठन की सदस्यता
इस अवसर पर अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण से आये शिक्षक विजय रत्न सअ उप्रावि भिटारी, श्रीबाबू सअ उप्रावि कठपुरवा, अमित कुमार वर्मा सअ उप्रावि कुआं खेड़ा, यशवंतराव सअ प्रावि इटौरा, गुलशन कुमार सअ प्रावि दादूपुर आदि शिक्षकों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की व संगठन के प्रयास से अन्तर्जनपद से आये समस्त शिक्षकों के वेतन व एरियर सामूहिक रूप से भुगतान होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें