Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया : शिक्षक समस्याओं के निराकरण को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई बेरुआरबारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग बेरुआरबारी इकाई कि बैठक बी आर सी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी श्री लोकेश कुमार मिश्रा जी के साथ बिभिन शिक्षक समस्याओं पर सार्थक बार्ता हुई,जिसपर त्वरित आदेश जारी करने का आश्वासन मिला। आज आठ महीने पुर्व से कंपोजिट बिदालय बेरुआरवारी के, कुमारी दीक्षा,विनायक शरण सिंह, शर्मिला देसी, तथा परिचारक गंगाधर राम के एक दिन वेतन कटौती अवमुक्त का विल बनवाया गया जिसे लेखा कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है,।      
छह माह पुर्व मनोज कुमार सहायक अध्यापक मैरीटार के चयन वेतनमान के आदेश का विल भी बनवाकर आगे के लिए निर्गत कराया गया। 
        अन्य मांगों का निस्तारण भी एक दो दिन में हो जाने कि उम्मीद है।              
 







        संयोजक
 श्री ओंकार नाथ सिंह               
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग बेरुआरबारी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ