Ticker

6/recent/ticker-posts

ललितपुर : डाटा फीडिंग/अपलोडिंग का कार्य साधनविहीन अप्रशिक्षित शिक्षकों से न करा कर बीआरसी पर तैनात प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर्स से कराने की मांग, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीएम व बीएसए को ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी

🔴राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दी बृहद आंदोलन की चेतावनी।

🔵 डाटा फीडिंग के नाम पर शिक्षको का उत्पीड़न बर्दाश्त नही।

🟣BRC पर तैनात प्रशिक्षित कम्प्यूटर ऑपरेटर्स से कराया जाए डाटा फीडिंग।

🟢राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने किया डाटा फीडिंग का विरोध।

ललितपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 द्वारा डाटा फीडिंग / अपलोडिंग जैसे जटिल डिजिटल कार्यो के नाम पर शिक्षको का शोषण / उत्पीड़न नही कर, डाटा फीडिंग व आदि डिजिटल कार्य BRC पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर्स से कराए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी, महानिदेशक व BSA को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

   ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों के क्रम में प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग अथवा अपलोडिंग का कार्य प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापक से कराए जाने हेतु अनावश्यक व अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है जबकि इस तरह के जटिल तकनीकी कार्य हेतु बीआरसी पर प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं।

    ज्ञापन में कहा गया है डाटा फीडिंग व अन्य डिजिटल कार्यो हेतु परिषदीय विद्यालयों में कंप्यूटर, टेबलेट, उचित नेटवर्क अर्थात डिजिटल संसाधन उपलब्ध नहीं है सिर्फ 30 से 40% शिक्षकों के पास व्यक्तिगत एंड्राइड मोबाइल है जिनमें से कई शिक्षकों के मोबाइल मेमोरी इतनी कम है कि इस तरह के कार्य किया जाना संभव नहीं है, ना ही शिक्षक डाटा फीडिंग के जटिल कार्य को कर पाने में दक्ष है,
   ऐसी स्थिति में शिक्षक प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग अथवा अपलोडिंग कार्य करने में असमर्थ हैं।

    ज्ञापन में कहा गया कि कुछ अधिकारी सरकार की नजर में अपनी तकनीकी विशेषता सिद्ध करने व वाहवाही लूटने के लिए संपूर्ण शिक्षक समाज को कठघरे में खड़ा कर मनमाने ढंग से शिक्षकों का दोहन व शोषण कर रहे हैं तथा डाटा फीडिंग व अन्य डिजिटल कार्य में शिथिलता होने पर शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दी जा रही है जो पूर्णतः गलत व अव्यावहारिक है।

  ज्ञापन में कहा गया कि यदि डाटा फीडिंग व अन्य डिजिटल कार्यो के नाम पर शिक्षकों का किसी भी प्रकार का शोषण या उत्पीड़न किया जाता है तो संगठन बृहद आंदोलन को बाध्य होगा।

 ज्ञापन में संगठन ने मांग की कि डाटा फीडिंग या अपलोडिंग जैसे जटिल डिजिटल कार्य साधनविहीन अप्रशिक्षित शिक्षकों से नहीं करा कर, बीआरसी पर तैनात प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर्स से कराया जाए, जिससे शिक्षक अपने मूल दायित्व पठन-पाठन का पूर्ण मनोयोग से पालन कर सके।
   ज्ञापन पर मंडल अध्यक्ष - अरविंद तिवारी, जिलाध्यक्ष - रविकांत ताम्रकार, जिला महामंत्री - हरभजन सिंह, जिलामंत्री - अनिल शर्मा, जिला संगठन मंत्री - तृप्ति सिंह, जिला संयुक्त महामंत्री - नंदिता सिंह, कैलाश चंद राणा , ब्रजेश कुशवाहा आदि के हस्ताक्षर हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ