Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी : बीएसए से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल, ज्ञापन सौंप शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग की

कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि देने के लिए शासन द्वारा जारी सूची में जनपद के चार मृत शिक्षकों का नाम शामिल न होने,जनपद वाराणसी में 22 साल से लंबित प्रोन्नत वेतनमान देने,सावन के प्रत्येक सोमवार पर अवकाश घोषित करने, शिक्षकों के सेवा पुस्तिका पर वार्षिक सेवा विवरण प्रतिवर्ष दर्ज करने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद-वाराणसी का प्रतिनिधिमंडल

आज दिनांक 19 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयुक्त मंत्री/जिलाध्यक्ष वाराणसी शशांक कुमार पांडेय "शेखर" के नेतृत्व में जनपद वाराणसी के शिक्षकों की अधो वर्णित समस्याओं के निस्तारण के लिए आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह  जी से मिलकर सकारात्मक वार्ता किया |

🚩१- प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया कि कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को 30 लाख का अनुग्रह राशि देने के लिए शासन द्वारा जो सूची जारी की गई है उसमें जनपद के 4 मृत शिक्षकों क्रमशः आनंद पटेल, विजय कुमार जैसल, चंद्रमणि चौबे, बिरजू गौड़ का नाम कार्यालय को पत्रावली उपलब्ध कराने के बाद भी शामिल नहीं है जिसपर बीएसए ने कहा कि एक बार पुनः इन आश्रितों से प्रत्यावेदन दिलवाइये जिससे शासन से इस विषय में वार्ता किया जा सके कि किस कारण इनलोगों का नाम सूची में शामिल नहीं हो पाया है |

🚩२- जनपद वाराणसी में पिछले 22 साल से शिक्षकों का प्रोन्नत वेतनमान लंबित है जिसके लिए प्रतिनिधिमंडल मंडल ने बीएसए से मांग किया कि कमेटी बनाकर के इस मामले को निस्तारित किया जाए जिससे शिक्षकों का नुकसान ना हो जिस पर बीएसए ने अपनी स्वीकृति दी और कमेटी बनाने का आश्वासन दिया |

🚩३- प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को बताया कि बनारस बाबा विश्वनाथ की नगरी है जहां सावन का बहुत ही महत्व है और शिक्षक शिक्षिकाएं सावन के प्रत्येक सोमवार को पूजा पाठ करते हैं इसलिए सावन के प्रत्येक सोमवार को शिक्षकों को अवकाश दिया जाए जिस पर बीएसए ने कहा पास अब अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार नहीं है मैं इसके लिए जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करूंगा कि वह आप लोगों की मांग को पूरा कर दें |

🚩४- प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को बताया कि खंड शिक्षाधिकारी स्तर से शिक्षकों की जो भी वार्षिक प्रविष्ठियां सेवा सत्यापन एवं वेतन वृद्धि की होती है वह रूटीन में हर साल नहीं की जाती है जिससे शिक्षकों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसे खंड शिक्षा अधिकारियों से करवाने का कष्ट करें जिसको बीएसए ने स्वीकार करते हुए कहा कि खंड शिक्षाधिकारियों को इसके लिए निर्देश कर दुंगा |

🚩५- प्रतिनिधिमंडल ने जिले के अंदर शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण एवं समायोजन की मांग किया जिस पर बीएसए ने कहा कि शासन की नीति शीघ्र घोषित होने वाली है इस पर मैं तुरंत कार्यवाही करूंगा |

🚩६- प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को बताया की तमाम शिक्षकों की नामिनी का विवरण सर्विस बुक पर दर्ज नहीं है उसके लिए शिक्षकों को एक बार अवसर दिया जाय जिस पर बीएसए ने अपनी स्वीकृति दिया |

🚩७- तीखी गर्मी को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय समय परिवर्तन की भी बीएसए मांग किया जिस पर बीएसए ने सहमति व्यक्त किया।

🚩८- प्रतिनिधिमंडल ने आज की मुलाकात के दौरान बीएसए से शिक्षकों का 1 दिन की वेतन कटौती का मामला उठाया और उसे लगाने के लिए कहा जिस पर बीएसए वेतन कटौती सभी शिक्षकों का इसी महीने में बहाल कर दूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी शिक्षक का 1 दिन की वेतन कटौती से इंक्रीमेंट बाधित हो

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से आज हुई मुलाकात के दौरान प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पांडेय"शेखर" के साथ जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिनेश चंद, महिला विंग की अध्यक्ष डॉ रमा रुखैयार, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पाल गोपेश यादव ज्योति प्रकाश आशा पाठक,जिला मंत्री राजन सिंह सुधारानी, जिला संयुक्त मंत्री संजीव त्रिपाठी प्रतिमा सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी शशि भूषण त्रिपाठी,ब्लाक पदाधिकारियों में प्रशांत मोहनगिरी, अमिताभ राय, कृष्ण कुमार गुप्ता,अनिल कुमार,जगदीश वर्मा,बाल योगेश्वर सिंह के अलावा प्रमोद कुमार पाण्डेय, बृजेश कुमार सिंह तथा मृतक शिक्षकों के परिजन  शामिल रहे |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ