राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी की शिक्षकों का साथ हुई बैठक में शिक्षक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के बाद जिला एवं ब्लॉक इकाई आराजीलाइन्स का हुआ विस्तार व महिला विंग के गठन के साथ ही जिले में सदस्यता अभियान की भी हुई शुरुआत
आज दिनांक 22 जुलाई 2021 को प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद वाराणसी की शिक्षक समस्याओं पर चर्चा, जिला एवं आराजी लाइन्स ब्लाक कार्यकारिणी विस्तार व महिला विंग का गठन तथा जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत के लिए शिक्षकों के साथ बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष वाराणसी शशांक कुमार पांडेय "शेखर" ने,संचालन जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन तथा जिला महामंत्री आनंद कुमार सिंह ने किया |
आज की बैठक में शिक्षकों ने चयन वेतनमान विसंगति व प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी फीडिंग में आ रही दिक्कतों से महासंघ को अवगत कराया |25 जुलाई तक डीबीटी फीडिंग न करने वाले विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का वेतन रोकने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा किए गये आदेश को लेकर शिक्षक बेहद परेशान थे उनका कहना था कि जो काम प्रशिक्षित कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा होना चाहिए उस डीबीटी की फीडिंग उन शिक्षकों से कराया जा रहा है जिनको इसकी कोई तकनीकी जानकारी नहीं है जिससे तमाम गलतियां हो रही है वहीं डीबीटी ऐप भी सुचारु रूप से काम नहीं कर रहा है जिससे शिक्षक मानसिक रूप से बेहद परेशान है |इस पर महासंघ ने तंय किया की डीबीटी फीडिंग की परेशानियों से बीएसए महोदय को अवगत कराया जायेगा |
आज की बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए ज्योति प्रकाश जी को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिला सदस्यता प्रभारी तथा गोपेश यादव राजन सिंह व प्रशांत मोहनगिरी को सह सदस्यता प्रभारी घोषित किया गया |वहीं जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजेश त्रिपाठी को जिला मंत्री अनिल तिवारी को प्रचार मंत्री नंदलाल मौर्या को सह मीडिया प्रभारी तथा प्रशांत मोहन गिरी को सह संगठन मंत्री बनाया गया |
आराजी लाइन ब्लाक में महिला विंग का गठन किया गया जिसमें आशा विश्वकर्मा को ब्लाक अध्यक्ष,साधना श्रीवास्तव को ब्लाक महामंत्री तथा रूही कुशवाहा को ब्लाक संगठन मंत्री बनाया गया साथ ही आराजी लाइन्स की ब्लाक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ममता विश्वकर्मा और आशुतोष त्रिपाठी को ब्लॉक मंत्री तथा रूही कुशवाहा को ब्लॉक का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया |
आज की बैठक में महिला विंग की जिलाध्यक्ष डॉ रमा रूखैयार, जिला उपाध्यक्ष आशा पाठक ज्योति प्रकाश व गोपेश यादव,जिला मंत्री सुधारानी प्रतिमा सिंह,गीता गुप्ता,रितु ओबराय व संजीव त्रिपाठी, संगठन मंत्री प्रभाकर द्विवेदी, महिला विंग की मंत्री सुरेखा गुप्ता,ब्लाक कोषाध्यक्ष अमिताभ राय,ब्लाक उपाध्यक्ष रेखा सिंह परमा विश्वास राजेश चौबे व कृष्णकुमार गुप्ता,ब्लाक संयुक्त महामंत्री शमशेर यादव,ब्लाक संयुक्त मंत्री कुमुद सिंह,लल्लू मौर्य,दीपक कुमार, राकेश मिश्रा, आराजी लाइन्स ब्लाक के एआरपी डा० संजय गुप्ता बृजेश तिवारी एवं राजबली ,मालती भदौरिया,ज्योत्सना सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे |
.
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें