Ticker

6/recent/ticker-posts

उरई : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जालौन (ऐडेड संवर्ग) की बैठक सम्पन्न, ऐडेड विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं के निराकरण की रणनीति बनाई गई


उरई : 30 अक्टूबर।  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन (ऐडेड संवर्ग) की बैठक नगर शिक्षा संसाधन केन्द्र उरई में ऐडेड संवर्ग के जिला कोषाध्यक्ष वृन्दावन त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन ऐडेड संवर्ग के जिला महामंत्री सलिल कान्त श्रीवास ने किया। 
मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री इलयास मंसूरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संयुक्त महामंत्री अरविन्द स्वर्णकार व ब्लॉक अध्यक्ष जालौन/प्रान्तीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।


बैठक में उपस्थित शिक्षकों द्वारा ऐडेड संवर्ग की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की रणनीति बनाई गयी। ऐडेड संवर्ग के जिला संगठन मंत्री धीरेंद्र त्रिपाठी ने मुख्य रूप से प्रतिमाह परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ ही ऐडेड विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन माह की 2 तारीख तक दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई। 


ऐडेड संवर्ग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजीव गुर्जर द्वारा संगठन की सदस्यता पर चर्चा की गई व सदस्यता अद्यतन स्थिति से सबको अवगत कराया गया।  इसके अलावा अन्य उपस्थित शिक्षकों द्वारा एरियर बिल भुगतान, चयन वेतनमान लगवाने, एनपीएस कटौती को ऑनलाइन अपडेट कराने, सातवें वेतन आयोग के एरियर भुगतान में हुई त्रुटियों को दूर कराकर अवशेष वेतन भुगतान कराने,  अग्रिम इनकम टैक्स की उचित कटौती करने, जीपीएफ पासबुकों को अपडेट कराने आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी।


जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने कहा कि शीघ्र ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी से मिलकर समस्याओं को निस्तारित कराया जाएगा। 
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 (प्राथमिक संवर्ग) की कार्यसमिति में प्रान्तीय मीडिया प्रमुख पद पर ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव के चयनित होने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन (ऐडेड संवर्ग) के पदधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।


अंत मे ऐडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया।
बैठक में ऐडेड संवर्ग के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला सह-संगठन मंत्री अनिल बाथम, जिला मंत्री मनीष कुमार गुप्ता, जंटर सिंह, देवेंद्र कुमार, सोम नारायण, वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, पवन निरंजन, धीरेंद्र सिंह निरंजन, कौशल किशोर यादव, संजीव कुमार मिश्रा, अमरनाथ गौतम, महेंद्र सिंह, विनीत कुमार मिश्रा, पुनीत सागर, सूर्य नारायण दुबे, जगदीश प्रसाद सैनी, बृजेन्द्र सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ