Ticker

6/recent/ticker-posts

रामपुर : शिक्षकों ने एकजुट होकर भरी हुंकार, रवेंद्र गंगवार को बनाया राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिला संयोजक


रामपुर। राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री हरिओम शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघ पुरजोर तरीके से पैरवी करेगा। इसके लिए शिक्षकों को एकजुट होना होगा। उन्होंने रवेंद्र गंगवार को रामपुर का जिला संयोजक मनोनीत किया। साथ ही संगठन को अधिक से अधिक मजबूत बनाने की अपील की।
हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना शिक्षक हित में नहीं है। ऐसे में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जोरदार प्रयास शुरू किए जाएं, जिसका प्रदेश संयुक्त मंत्री ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह एक वैचारिक संगठन है। इस संगठन की ओर से सालभर में पांच प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे शिक्षक हितों के साथ ही साथ सांस्कृतिक अधिष्ठान की संकल्पना और शिक्षा क्षेत्र की प्रगति निश्चित है। उन्होंने रामपुर में संगठन का विस्तार करते हुए रवेंद्र गंगवार को संगठन का जिला संयोजक मनोनीत किया और शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने रवेंद्र गंगवार के बारे में बताया कि वह उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मिलक ब्लॉकाध्यक्ष भी रह चुके हैं और छात्र जीवन में भी छात्र संघ का चुनाव जीत चुके हैं। लिहाजा, यह भरोसा है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान कर शिक्षकों की आवाज को बुलंद करेंगे। मंडलीय मंत्री संजय बाबू दूबे ने कहा कि शिक्षकों ने बहुत अच्छी तरह से अपनी समस्याओं के बारे में बताया है। हमें विश्वास है कि नए पदाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं का न सिर्फ समाधान कराएंगे, बल्कि शिक्षकों को शोषण से भी बचाएंगे। इस मौके पर डॉ. सरफराज अहमद, लालता प्रसाद, गौरव गंगवार, विपेन्द्र कुमार, डॉ. वसीम अहमद, डॉ. नंदन प्रसाद, शोभित पटेल, विनोद कुमार, विद्या गंगवार, रवि कुमार, अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ