Ticker

6/recent/ticker-posts

लखनऊ : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष ने की बैठक, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को बताया पहला दायित्व





लखनऊ। शिक्षकों की हर समस्या समस्याओं को निस्तारण कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। संगठन का यह पहला  दायित्व भी है। ये बात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के लखनऊ मंडलीय अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के साथ हुई बैठक के दौरान कही।


वह मंगलवार को शिक्षकों और संघ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा कि महासंघ की आगामी रणनीति है कि सिटीजन चार्टर को हर हाल में लागू कराया जाये ताकि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य करने की  समय सीमा तय हो सके। उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल में आने वाले सभी जिलों में इस व्यवस्था को लागू कराया जायेगा। बैठक के बाद अध्यक्ष की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, डायट प्राचार्य, मनोज कुमार से मुलाकात कर काउंसिलिंग की रूपरेखा पर चर्चा-परिचर्चा की ताकि नवनियुक्त होने वाले शिक्षकों को कोई समस्या न हो। बैठक में जिला महामंत्री कृष्ण मोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष इन्द्रसेन गौतम, जिलामंत्री शशिबाला सुमन, राजेन्द्र शुक्ला, चेतन चित्रा व समस्त जिला व ब्लाक कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य
उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ