Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरुष शिक्षकों की पदस्थापना काउन्सलिंग के माध्यम से किये जाने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौपा ज्ञापन

लखनऊ। 26 अक्टूबर 2020 । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजीत सिंह जी के नेतृत्व में निदेशक, बेसिक शिक्षा डॉ सर्वेंद्र विक्रम सिंह व सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल जी से भेंटवार्ता की। प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक महोदय को शिक्षकों की नियुक्ति में पुरुष वर्ग की भी काउंसलिंग कराए जाने  का मांग पत्र सौंपा। सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद महोदय से वेतनमान 17140/ 18150 पर वार्ता हुई और उन्हें अवगत कराया गया कि बेसिक शिक्षा मंत्री से हुई वार्ता के निर्देश के क्रम में अभी तक 17140 अथवा 18150 वेतनमान जारी नहीं किया गया है जिस पर सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री माननीय भगवती सिंह जी, संगठन मंत्री माननीय शिव शंकर सिंह जी व कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ