आज टीम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए महोदया एवं वित्त लेखाधिकारी महोदय से पितृ विसर्जन अमावस्या के अवकाश, एनपीएस, कोविड-19 के अन्तर्गत 50 प्रतिशत उपस्थिति के संबंध में शिष्टाचार मुलाकात की। बीएसए महोदया ने पितृ विसर्जन अवकाश के लिए नोटशीट बनाकर डीएम के समक्ष भेजा है, अवकाश स्वीकृत होते ही ग्रुप पर प्रेषित कर दिया जाएगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के संबंध में महोदया ने उच्चाधिकारी से जानकारी प्राप्त करके लागू करने की कहा है। एनपीएस के संबध में लेखाधिकारी महोदय ने अवगत कराया है कि अभी केवल जुलाई माह के एनपीएस कटौती का विवरण शो होने के लिए ट्रेज़री में चालान सूची भेजी गई है जिसमें केवल 234 लोगों के अभी अवशेष रह गए है जो एक या दो दिन में भेज दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें