Ticker

6/recent/ticker-posts

उरई(जालौन) : बीएसए से मिला राष्ट्रीय महासंघ शैक्षिक महासंघ ऐडेड संवर्ग का प्रतिनिधिमंडल, समस्याओं पर की चर्चा

आज दिनाँक 03 मार्च 2020 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन (ऐडेड संवर्ग)  का प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री इलयास मंसूरी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव से मिला। ऐडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा व जिला महामंत्री सलिल कांत श्रीवास ने ऐडेड संवर्ग के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को अवगत कराकर समस्याओं के अविलम्ब निराकरण की मांग की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना व आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में शिक्षकों की समस्याओं को यथासंभव तत्काल निस्तारित किया जाएगा। उन्होने कहा कि शिक्षक जब समस्या से मुक्त होंगे तभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से कर सकेंगे। सभी पदाधिकारियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय की कार्यशैली की पुनः सराहना की।



प्रतिनिधिमंडल में  जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक तिवारी , धीरेंद्र त्रिपाठी जिला संगठन मंत्री ऐडेड संवर्ग, सीमा सिंह महिला जिला उपाध्यक्ष ऐडेड संवर्ग, रमेश भारद्वाज कार्यालय प्रमुख ऐडेड संवर्ग, अनिल बाथम सह संगठन मंत्री ऐडेड संवर्ग, योगेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऐडेड संवर्ग, मनोज निरंजन संयुक्त मंत्री ऐडेड संवर्ग, बृजेश श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष जालौन, विनय मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष नदीगांव, सुशील गुप्ता, शिवशंकर सिंह, शैलेन्द्र, सोमनारायण दुबे, नीतू सिंह, दीपक गुप्ता, अरविंद निरंजन, अमरनाथ गौतम, राहुल दीक्षित, चन्द्र प्रकाश दीक्षित आदि शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ