मानवाधिकार EHA ललितपुर द्वारा जिलाध्यक्ष - पुष्पेन्द्र जैन व महासचिव - मयंक सिंह के संयुक्त नेतृत्व में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिरधा - विनोद पटेरिया द्वारा कृत भारी भ्रष्टाचार , अत्यधिक अनियमितताओं व शासकीय कार्यो में घोर लापरवाही बरतने , बच्चों के अधिकारो के हनन व शिक्षको के शोषण करने की शिकायत मान0 जिलाधिकारी ललितपुर को सौपकर आवश्यक कार्यवाही हेतु शिकायत उच्च स्तर पर मान0 मुख्यमन्त्री उ0प्र0 शासन , मान0 बेसिक शिक्षा मंत्री उ0प्र0 , अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन व महानिदेशक बेसिक शिक्षा उ0प्र0 को प्रेषित की गई।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें