Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटियों के सम्मान में, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मैदान में



माधौगढ़ (जालौन) 13 फरवरी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई माधौगढ़ द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' एवं 'कर्तव्य बोध' गोष्ठी का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र माधौगढ़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक हाजी इसराइल खान ने की व मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान व विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जिला अध्यक्ष ऐडेड संवर्ग उपेन्द्र शर्मा, ब्लॉक संरक्षक कदौरा राज देवर, ब्लॉक अध्यक्ष डकोर संतोष विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा राजेश गोस्वामी मौजूद रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से  किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहित गुप्ता द्वारा किया गया। उसके पश्चात वक्ताओं ने अपने विचार रखे।     जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे को सफल बनाने के लिए समाज मे बेटियों को भी आंगे आकर अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना होगा। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एक ऐसा संगठन है जो केवल अधिकारों की बात नहीं करता है बल्कि उसके पहले अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर भी जोर देता है। जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि महासंघ बेटियों की शिक्षा व सम्मान के लिये हमेशा मदद को तत्पर रहेगा। अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन हुआ। 
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शक्ति सिंह कौरव, ब्लॉक महामंत्री जमीपाल सिंह, ब्लॉक संगठन मंत्री विनोद कुमार निरंजन, भानू प्रताप निरंजन, मनोज कुमार बाथम, नीरज कुमार, लवलेश कुमार, विजय तिवारी, अवधेश मिश्रा, राजा सिंह यादव, सुशील कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ