Ticker

6/recent/ticker-posts

जालौन : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' एवं 'कर्तव्य बोध' गोष्ठी का किया आयोजन


जालौन| 12 फरवरी| राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ब्लाक इकाई व नगर इकाई जालौन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कर्तव्य बोध गोष्ठी का आयोजन बलदेव पैलेस जालौन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक जालौन संरक्षक राजेंद्र यादव ने की व मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान रहे। संचालन एडेड संवर्ग के जिला महामंत्री सलिल कांत श्रीवास ने किया मुख्य वक्ता के रूप में जिला महामंत्री इलियास मंसूरी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक तिवारी जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, एडेड संवर्ग के जिला अध्यक्ष उपेंद्र शर्मा, पूर्व जिला महिला संगठन मंत्री सरला कुशवाहा, पूर्व जिला संयुक्त मंत्री अरविंद स्वर्णकार ब्लाक अध्यक्ष कदौरा आशीष कुमार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कदौरा रमाकांत व्यास, पूर्व ब्लॉक संरक्षक कदौरा मौजूद रहे। 




कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया उसके बाद विशिष्टअतिथि, मुख्य अतिथि व अन्य वक्ताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कर्तव्य बोध विषय पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका नेहा परिहार को गरीबी के कारण बाधित हो रही आगे की शिक्षा को पूर्ण कराने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा संकल्प लिया गया। बालिका का नाम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को भेजा जाएगा। उसके बाद जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद द्वारा ब्लाक इकाई जालौन का विस्तार करते हुए विवेक कुमार मीडिया प्रभारी पद पर, अंकुर श्रीवास्तव को संयुक्त मंत्री पद पर, ज्योति कौशल को महिला उपाध्यक्ष पद पर शिवम श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष पद पर, राजेश सक्सेना को संयुक्त महामंत्री पद पर, आलोक गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन की घोषणा की गयी। इसके बाद नगर इकाई का विस्तार करते हुए पवन प्रजापति, रंजना सक्सेना व संतोषी वर्मा को संगठन में पद व दायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष जालौन हिमांशु पुरवार, ब्लाक महामंत्री जालौन प्रदीप कुमार सिंह, नगर महामंत्री जालौन कल्पना बाजपेयी, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जालौन कृष्ण गोपाल सिंह, नगर कोषाध्यक्ष जालौन मीना वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष जालौन अखिलेश कुमार, नगर कार्यकारी अध्यक्ष शकील अंसारी, ब्लॉक संगठन मंत्री जालौन अभिषेक पुरवार नगर संगठन मंत्री जालौन मोहम्मद इश्हाक, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, संजीव गुर्जर, शैलेंद्र कुमार, देवीचरण प्रजापति, पवन कुमार, दशरथ सिंह, राजेश प्रजापति, जयप्रकाश नरवरिया, मनोज कुमार दोहरे, सतेंद्र कुमार, बृजराज, माता प्रसाद, चंद्रपाल, मालती टैगोर, वर्षा पटेल, जितेंद्र प्रताप सिंह, जावेद अहमद, स्नेहलता चतुर्वेदी, महेंद्र श्रीवास्तव, रश्मि सिंह, शिवानी यादव, अनुराधा, प्रियंका पुरवार, रंजना श्रीवास्तव, मोहम्मद अजीज, मयंका गोविल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ