"देश भर में टीईटी लागू होने से पूर्व सेवारत 20 लाख से अधिक शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता की बाध्यता से मुक्त कराने के लिए निर्णायक संघर्ष किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट के एक सितंबर 2025 के निर्णय से 20 लाख से अधिक शिक्षकों की आजीविका पर उत्पन्न हुए संकट से कोई भी शिक्षक निराश या हताश न हो, समस्या का समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा" : महेंद्र कपूर अखिल भारतीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश संचालन समिति एवं कार्यसमिति की बैठक सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, अलीगंज, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष प्रो. संजय मेधावी की अध्यक्षता में 15 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 16 नवंबर 2025 को सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन जी व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर जी, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संचालन प्रदेशीय महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने किया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर जी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन व सरस्वती वंदना के साथ बैठक का शुभारंभ किया। प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसकी उपस्थित सदस्यों द्वारा ॐ की ध्वनि से पुष्टि की गई।
अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन जी ने व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण और व्यक्ति परिवर्तन से समाज परिवर्तन का आवाहन करते हुए संघ शताब्दी वर्ष में समस्त शिक्षकों से पंच परिवर्तन- सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्य को आत्मसात कर अपने कार्य-व्यवहार में उतारने का आवाहन किया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर जी ने कहा कि "देश भर में टीईटी लागू होने से पूर्व सेवारत 20 लाख से अधिक शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता की बाध्यता से मुक्त कराने के लिए निर्णायक संघर्ष किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट के एक सितंबर के निर्णय से 20लाख से अधिक शिक्षकों की आजीविका पर उत्पन्न हुए संकट से कोई भी शिक्षक निराश या हताश न हो, समस्या का समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस समस्या समाधान को पूरे देश भर के संगठन ने सभी जिला केंदों से 15सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित किए हैं एवम् प्रतिनिधि मंडल ने एन सी टी ई के अध्यक्ष से भी भेंटवार्ता कर इस ज्वलंत समस्या के समाधान कराने की मांग की है। संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों से संपर्क कर संसद में अध्यादेश लाकर 20लाख से अधिक शिक्षकों की समस्या समाधान कराने की मांग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर 2025 को देशभर में लगभग पांच लाख विद्यालयों में ‘हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम का ऐतिहासिक आयोजन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किया गया। हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का संकल्प पूरे शैक्षिक परिदृश्य को सकारात्मक दिशा व दशा देकर शैक्षिक उन्नयन एवम् विकसित भारत 2047 की आधारशिला बनने वाला कार्यक्रम है। इस वर्ष कार्यक्रम आयोजन करने वाले विद्यालयों में पुनः पहुंचकर प्रधानाचार्य व शिक्षकों को इस सराहनीय आयोजन पर धन्यवाद दिया जाए और क्लस्टर रचना को दृष्टिगत रखते हुए संगठन को न्याय पंचायत स्तर तक विस्तार कर शसक्त बनाया जाए।
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी महेंद्र कुमार जी ने अभ्यास वर्ग पर चर्चा करते हुए कहा कि अभ्यास वर्ग कार्यकर्ताओं के बौद्धिक व संगठनात्मक कौशल को विकसित करने एवं एक दूसरें को व संगठन एवं वैचारिक अधिष्ठान को समझने का अवसर है। जनवरी माह में प्रदेश के तीन स्थानों पर अभ्यास वर्ग आयोजित कर कार्यकर्ताओं को कार्यपद्धति के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में इकाई स्तर तक कर्तव्यबोध कार्यक्रम मनाया जाएगा।
बैठक में सदस्यता की समीक्षा के दौरान प्रदेशीय कोषाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने जिला व संवर्गवार सदस्यता की प्रगति पढ़कर सुनाई। तत्पश्चात मंडल व जिला व ब्लॉक कार्यसमितियों के समयबद्ग गठन/निर्वाचन पर विचार विमर्श किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर संजय मेधावी जी ने आगामी कार्ययोजना हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित करने वाले विद्यालयों में जाकर आभार व्यक्त करने, कर्तव्य बोध दिवस, विमर्श बैठक, अभ्यास वर्ग, शिक्षक सम्मेलन आदि पर चर्चा की। प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने उत्तर प्रदेश में टीईटी लागू होने की तिथि से पूर्व सेवारत शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की कार्ययोजना, ऑनलाइन उपस्थिति एवं अन्य शिक्षक समस्याओं पर संवर्गवार चर्चा की। प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने 13 नवंबर को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में आहूत हुई बैठक में हुई वार्ता एवं रखी गई प्रमुख शिक्षक समस्याओं जिसमें डिजिटल अटेंडेंस लागू करने से पूर्व 31 अर्जित अवकाश, हाफ डे लीव, प्रोन्नत वेतनमान, कैशलेश चिकित्सा, बीएलओ सहित विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, शिक्षकों के अंतःजनपदीय व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, शिक्षकों से विकल्प लेकर आवास के निकट के विद्यालयों में तैनाती आदि मांगों के बारे में बताया। प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवारी ने बैठक में उपस्थित जिला व मंडल पदाधिकारियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें सूचीबद्ध किया व शासन स्तर पर उनके समाधान कराने की कार्ययोजना की घोषणा की। माध्यमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनूप शर्मा व प्रदेश महामंत्री डॉ संतोष शुक्ला ने माध्यमिक के शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा-21 को पुनर्बहाल करने, शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा में प्रयोग हो रहे विभिन्न ऐप की अधिकता से शिक्षण कार्य बाधित होने आदि समस्याओं को रखा। उच्च संवर्ग की समस्याओं को कार्यकारी अध्यक्ष डॉ उदयन मिश्रा एवं उच्च संवर्ग के महामंत्री प्रो. अनिल कुमार द्वारा उठाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष प्रो. संजय मेधावी ने कल्याण मन्त्र के साथ बैठक के समापन की घोषणा की।
बैठक में अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन जी, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख डॉ निर्मला यादव, हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ अखिल भारतीय आयाम प्रमुख भगवती सिंह, हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान उ०प्र० आयाम प्रमुख शशांक पाण्डेय, प्रदेश महिला मंत्री डॉ श्वेता, प्रदेश मंत्री डॉ. भावना, प्रदेश महिला संयुक्त मंत्री सोनल शर्मा, संयुक्त मंत्री रविन्द्र पंवार, प्रदेश मीडया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, सह मीडया प्रभारी संजय शर्मा, डॉ बजरंग बहादुर सिंह, रूचि अरोड़ा, डॉ सुरेंद्र प्रकाश भटनागर सहित सभी संवर्गो के जिलाध्यक्ष,जिला महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें