✍️ अनाधिकृत रूप से शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन दिया।
➡️ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं लेखाधिकारी को शासनादेश के विरुद्ध जाकर शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि की चचाओं के विरोध में ज्ञापन सौंप कर वार्षिक वेतनवृद्धि लगाये जाने की मांग किया।
📌 जिसके अनुक्रम में वित्त एवं लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा ने संगठन को आश्वस्त किया कि किसी भी शिक्षक का इंक्रीमेंट नहीं रोका जाएगा जब तक उसके विरुद्ध इंक्रीमेंट रोकने का आदेश सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत नहीं होगा।
📌 संगठन ने जनपद में सैकड़ो शिक्षकों के ऑनलाइन चयन वेतनमान के लम्बित प्रकरणों के दृष्टिगत ऑफलाइन चयन वेतनमान स्वीकृत करने के सम्बन्ध में वार्ता किया, जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन को आश्वस्त किया कि उच्च विभागीय अधिकारियों एवं लेखाधिकारी से वार्ताकर प्रकरण निस्तारित हो जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें