राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, खुदागंज के द्वारा ब्लॉक सभागार खुदागंज, में शैक्षिक संगोष्ठी व सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कटरा विधानसभा के माननीय विधायक डॉ श्री वीर विक्रम सिँह 'प्रिन्स' ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भानुप्रकाश सिंह जी, श्री राजेश कुमार जी, श्री प्रेमपाल सिंह जी, सुश्री सावित्री देवी जी का माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र व भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। कम्पोजिट कन्या खुदागंज के बालकों ने सरस्वती वंदना कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विधायक प्रिंस ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, शिक्षक के ज्ञान से समाज सदैव ही लाभान्वित होता रहता है। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र शर्मा जी, जिला महामंत्री श्री महेंद्र कुमार जी व कोषाध्यक्ष श्री अवधेश मैथिल जी द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन व विस्तार करते हुए श्री अशोक यादव जी को ब्लॉक संरक्षक, श्री पीयूष मिश्रा व श्री सन्तोष शर्मा जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष, श्री अशोक गंगवार जी को ब्लॉक संयुक्तमंत्री, श्री मनोज चौधरी जी को मीडिया प्रभारी, श्री अरशद अंसारी जी को सह मीडिया प्रभारी के रूप में नवीन दायित्व पत्र विधायक जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम प्रभारी ब्लॉक महामंत्री श्री भुवनेश गंगवार जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयुक्तमंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष श्री सन्तोष सिँह व श्री देवेन्द्र गंगवार जी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कटरा-खुदागंज श्री नरेंद्र गुप्ता जी, क्षे0 सहसंयोजक भाजपा श्री राजीव गुप्ता जी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री कृपाल सिंह जी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री रोहित सिंह जी, इंडियाज न्यूज स्टेशन के चेयरमैन श्री कौशलेंद्र कौशल 'विद्यार्थी', श्री मगरेलाल जी, श्री विश्राम सिंह जी, श्री सुभाष चन्द्र मिश्रा जी, श्री अजय वर्मा जी, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी श्री हेमेंद्र सिंह जी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला संरक्षक श्री वीर बहादुर गंगवार, नेत्रपाल गंगवार, गुरूपाल, नरेन्द्र गंगवार, अंसार हुसैन अंसारी, सतीश गंगवार, कामरान आलम, विवेक गंगवार, मो0 दानिश, कृष्णपाल गंगवार, गब्बर कुमार, मुरारीलाल, उज़ैर अहमद, नवनीत, विकास गंगवार, रजनीश गंगवार, सुरेंद्र गुप्ता, अवनीश गंगवार, अनिल वर्मा, अशोक कुमार, आदेश कुमार, सहित सैकड़ों शिक्षक साथियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मध्य में जलपान व समापन पर सभी शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें