उरई। 28 सितंबर 2024
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई डकोर का प्रतिनिधि मण्डल बीआरसी मड़ोरा में ब्लॉक अध्यक्ष शारिक अंसारी के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी डकोर ज्ञान प्रकाश अवस्थी से मिला व छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक महामंत्री अरविंद निरंजन ने ज्ञापन में अंकित शिक्षको की ज्वलंत समस्याओं से बिंदुवार अवगत कराते हुए समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
प्रमुख समस्याएं:-
1. मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश आवेदनों को निर्धारित समय में फॉरवर्ड और अप्रूव किया जायें एवं मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे अवकाश बैलेन्स में त्रुटियों को संशोधित कराने का कार्य किया जाये।
2.ब्लाक के शिक्षको को बी०एल०ओ० डयूटी से कार्यमुक्त कराया जाये।
3. विभागीय निर्देशो के क्रम में प्रशिक्षण या बैठको में प्रतिभाग करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओ को निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा टाइम एंड मोशन का हवाला देकर अनुपस्थित कर वेतन अवरूध कर दिया जाता हैं शिक्षकों के प्रति इस अन्यपूर्ण कार्य प्रणाली पर रोक लगाई जायें।
4. महीने में एक दिन या तारीख ऐसी निश्चित की जायें जिस दिन संगठन आप के साथ अपनी समस्या, सुझाव प्रस्तुत कर सकें।
5. विद्यालय में सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराई जायें।
6. अवशेष पुस्तके विद्यालय में शीघ्र भेजी जायें।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, राजेन्द्र स्वर्णकार ब्लॉक कोषाध्यक्ष, संतोष विश्वकर्मा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, मनीष विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, नीतेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, भागवती देवी महिला उपाध्यक्ष, शिल्पी नगाइच महिला मंत्री, रुबी वर्मा महिला मंत्री, रवि कुमार सोनी मीडिया प्रभारी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें