🔴सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की
🟢20 अगस्त को कजली महोत्सव का स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग
उरई (जालौन) 16 अगस्त 2024
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन (प्रा०संवर्ग) का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश से मिला व ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने ज्ञापन में अंकित निम्नांकित ज्वलंत समस्याओं को बिंदुवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा:-
👉1️⃣- पत्रकारों, ग्रामीणों द्वारा द्वेष भावना से शिक्षकों के विलंब से विद्यालय पहुंचने या विद्यालय से गायब रहने की शिकायतें की जाती हैं। जबकि शिक्षक विभागीय आदेशों के क्रम में किसी ड्यूटी या प्रशिक्षण में उपस्थित होता है। इस तरह की शिकायतें मिलने पर विभाग द्वारा शिकायतों की जाँच कराये बिना ही तत्काल शिक्षकों पर दंडात्मक कार्यवाही कर देता है जो नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। उदाहरण के लिए आपके द्वारा दिनांक 3 अगस्त 2024 को दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के आधार पर बिना जांच कराए ही रामपुरा ब्लॉक के शिक्षकों के वेतन अवरुद्ध कर दिए गए हैं जबकि उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनांक 02 अगस्त 2024 को विभागीय निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में उपस्थित थे तथा अन्य स्टाफ विद्यालय में मौजूद था। अतः संगठन मांग करता है कि उक्त निर्दोष अध्यापकों के वेतन अविलंब बहाल किए जाएं तथा भविष्य में कोई शिकायत मिलने पर या भ्रामक/गलत खबर प्रकाशित होने पर उसकी जाँच कराने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाए।
👉2️⃣- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ड्यूटी करने वाले बहुसंख्य शिक्षक/शिक्षिकाओं को निर्वाचन ड्यूटी परिश्रमिक अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। अतः निर्वाचन ड्यूटी पारिश्रमिक का शीघ्र भुगतान कराया जाए।
👉3️⃣- ध्वस्त विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य अभी तक नहीं होने से बच्चों को बरसात की मौसम में स्कूल में बैठाने में अत्यंत समस्या उत्पन्न हो रही है व बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है। अतः ध्वस्त विद्यालय भवनों का शीघ्र निर्माण कराया जाए।
👉4️⃣- कक्षा 1 व कक्षा 2 के बच्चों को जनपद में अब तक पुस्तकें प्राप्त नहीं हुई हैं। जबकि माह अक्टूबर 2024 तक बच्चों को निपुण बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। अतः शीघ्र पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।
👉5️⃣- कई शिक्षक शिक्षिकाओं की वेतन वृद्धि व प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने के प्रत्यावेदन कुछ माह पूर्व श्रीमान सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद को भेजे गए थे परंतु अब तक उनके निस्तारण पत्र सचिव कार्यालय द्वारा प्राप्त नहीं हुए हैं, जिसके कारण इनमें से कई शिक्षक-शिक्षिकाओं के चयन वेतनमान आवेदन लंबित है। अतः उक्त के संबंध में शीघ्र श्रीमान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को रिमाइंडर भेजा जाए।
👉6️⃣- बुंदेली लोक परंपरा के अनुसार जनपद जालौन में रक्षा बंधन का पर्व परंपरागत रूप से 2 दिन मनाया जाता है। रक्षा बंधन के अगले दिन कजली मेला का आयोजन बड़े धूम-धाम से किया जाता है। पूर्व के वर्षों में उक्त दिवस का स्थानीय अवकाश घोषित होता रहा है। अतः संगठन आपसे मांग करता है कि दिनाँक 20-08-2024 को कजली महोत्सव का स्थानीय अवकाश घोषित करने का कष्ट करें। (कजली महोत्सव का ज्ञापन प्रथक से संलग्न है)
👉7️⃣- जनपद में कई विद्यालयों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी के अंतर्गत बच्चों व अभिभावकों के आधार सत्यापन का कार्य समय से पूर्ण कर लिया गया था परंतु एक भी अभिभावक के खाते में डीबीटी का पैसा नहीं पहुंचा है। उदाहरण के लिए नदीगांव ब्लॉक में कन्या प्रा०वि० कैलिया, प्रा०वि० बंगरा, प्रा०वि० कुर्रा , प्रा०वि० कुंवरपुरा थान सिंह, प्रा० वि० रूरा में। इस तकनीकी कमी में कारण खाते में पैसा न पहुंचने पर अभिभावकों द्वारा विद्यालय में बार- बार आकर शिक्षकों से पैसा न पहुंचने की शिकायत की जाती है जिससे पठन - पाठन भी बाधित होता है। अतः आपसे अनुरोध है कि इस तकनीकी त्रुटि को दूर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सरला कुशवाहा, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष राज देवर, जिला संगठन मंत्री (एडेड संवर्ग) विकास कुमार, नगर अध्यक्ष उरई हरीमोहन यादव, नगर महामंत्री उरई इरशाद हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष डकोर सारिक अंसारी, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष डकोर अमित यादव, ब्लॉक कोषाध्यक्ष डकोर राजेंद्र स्वर्णकार, ब्लॉक अध्यक्ष जालौन अखिलेश कुमार रजक, ब्लॉक संगठन मंत्री जालौन प्रदीप कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा सत्यपाल, ब्लॉक महामंत्री कदौरा विजय तिवारी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा आशीष कुमार, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष नदीगांव दशरथ सिंह, ब्लॉक महामंत्री रामपुरा नितिन गुप्ता, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रामपुरा शिवम गुप्ता, ब्लॉक उपाध्यक्ष कुठौंद बृजेंद्र पाठक, ब्लॉक मंत्री कुठौंद हरेंद्र सिंह, रवि सोनी, राहुल रेजा, निर्मला शाक्यवार, प्रवीण कुशवाहा, प्रशांत दीक्षित, चन्द्रमणी दीक्षित, मान सिंह, महेश दत्त मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, सौरभ सोनी आदि शिक्षक शिक्षिकाएंं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें