▪️शिक्षक की विभिन्न समस्याओं को सुनकर किया गया सूचीबद्ध
▪️बीईओ से मिलकर समस्याओं को शीघ्र कराया जायेगा निस्तारित
कनासी (नदीगांव) 12 अगस्त 2024
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई नदीगांव की मासिक बैठक का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र नदीगांव स्थान कनासी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष विनय मिश्रा ने की व संचालन ब्लॉक महामंत्री राम राजा सिंह जादौन ने किया। आज की बैठक में आए हुए पदाधिकारी और नदीगांव ब्लॉक के अध्यापक बंधु एवं बहनों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा पर चर्चा की गई। ब्लॉक महामंत्री राम राजा सिंह जादौन द्वारा ब्लॉक से आए हुए अध्यापकों की समस्याओं का एकत्रीकरण किया गया।
बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जो कि खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव को दिए गए ज्ञापन में शामिल किए जाएंगे:-
👉1️⃣दूसरे ब्लॉकों की तरह नदीगांव विकासखंड की मासिक बैठक विद्यालय समय के उपरांत ना रखी जाए जिससे दूर से आने वाले अध्यापकों को परेशानी ना हो।
👉2️⃣ब्लॉक बाबू की नियमित उपस्थिति बीआरसी पर सुनिश्चित की जाए।
👉3️⃣अध्यापक साथियों औरबहनों को बीएलओ ड्यूटी से कार्य मुक्त किया जाए।
👉4️⃣अध्यापक साथियों के समस्या निराकरण के लिए सप्ताह में एक दिन निश्चित किया जाए जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी महोदय अध्यापकों से मिल सके इसी तरह संगठन के लिए भी महीने में एक दिन निश्चित किया जा सके जिससे संगठन खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या और सुझाव प्रस्तुत कर सके।
👉5️⃣सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति के लिए विकासखंड अधिकारी से पत्र जारी कर आदेशित करवाया जाए कि विद्यालयों में सफाई कर्मी नियमित उपस्थित रहेंगे।
👉6️⃣विद्यालयों के अध्यापकों के निरीक्षण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं जावे किसी दूसरे अध्यापक को निरीक्षण के लिए कतई ना भेजा जाए।
बैठक में सर्वेश नायक कोषाध्यक्ष, हरि सिंह, केशव द्विवेदी, शिव किशोर, कुलदीप विश्वकर्मा, रामप्रकाश सोनी, हरिमोहन, जयंती निरंजन, आशुतोष श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, ओमजी मिश्रा, राम प्रकाश सोनी, मलखान सिंह, लाला सिंह, अभिषेक गोस्वामी, सुभाष सोनी, सुधीर बाबू पटेरिया, अभिषेक गोस्वामी, मोहनलाल ,अवनीश कुमार, केशव , हृदेश कुमार अंकित दुबे ,सुधीर प्रताप सिंह, हरि सिंह, शिवदास कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, विजय सिंह निरंजन, देवाशीष गोस्वामी, सौरभ कुमार सोनी, अविनाशी तिवारी, आशुतोष श्रीवास्तव, हरिमोहन सहित लगभग आधा सैकड़ा अध्यापकों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें