Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय शिक्षा मंत्री मा० धर्मेंद्र प्रधान से मिला


अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (ABRSM ) के प्रतिनिधिमंडल की मा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से शिक्षा और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्साहजनक वातावरण में वार्ता हुई।

        मा. शिक्षा मंत्री जी के साथ लगभग दो घंटे हुए संवाद मे उन्होंने विभिन्न संवर्गों की सभी समस्याओं को एक-एक करके समझा तथा अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत नोट बनाकर प्रस्तुत करने हेतु कहा । उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार शिक्षा एवं शिक्षकों के हितों में काम करने के लिए संकल्पबद्ध है और महासंघ द्वारा उठाए गए विषयों पर अधिकारियों के साथ बैठक कर शीघ्र समुचित सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

     प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान प्रो.जे.पी.सिंघल जी, एबीआरएसएम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमान महेंद्र कपूर जी, सह-संगठन मंत्री श्रीमान लक्ष्मण गुंथा जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उच्च शिक्षा प्रभारी/ संगठन मंत्री) श्रीमान महेंद्र कुमार जी, महामंत्री श्रीमान शिवानंद सिंदनकेरा जी, अतिरिक्त महामंत्री श्रीमान नारायण लाल गुप्ता जी, उपाध्यक्ष प्रो प्रज्ञेश शाह जी, सचिव प्रो. गीता भट्ट जी आदि रहें।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ