खुदागंज में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष सिंह के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ खुदागंज का एक प्रतिनिधिमंडल कटरा खुदागंज विधानसभा विधायक डॉ वीर विक्रम सिंह 'प्रिंस' से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक प्रिंस को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का वार्षिक कलेंडर भेंट किया व ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा करते हुए ब्लॉक के शिक्षकों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। विधायक प्रिंस ने कहा कि ब्लॉक के शिक्षकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी, उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं का विधायक प्रिंस ने तत्काल संज्ञान लिया व समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल ही माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश, माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश, व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर निराकरण कराए जाने की मांग की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष सिंह सहित ब्लॉक महामंत्री भुवनेश गंगवार, संरक्षक नेत्रपाल सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक गंगवार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें