Ticker

6/recent/ticker-posts

जालौन : शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिला




🔴 भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालय संचालन का समय 7:30 से  12:30 तक करने की मांग

🔴 पति-पत्नी सरकारी सेवा में हैं तो किसी एक को निर्वाचन ड्यूटी से किया जाए मुक्त

उरई (जालौन) 15 अप्रैल 2024

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश से मिला व विभिन्न शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री श्री इलयास मंसूरी ने ज्ञापन में अंकित निम्नांकित समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समस्याओं के यथाशीघ्र शीघ्र निराकरण की मांग की।

👉 1- जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे मौसम में बदलाव से भीषण गर्मी, तपन व लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दोपहर 12 बजे के बाद विद्यालय में बैठना मुश्किल होता है। विद्यालय में पढने वाले बच्चे बीमार हो रहे हैं व विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा भी लू-प्रकोप (Heat Wabe) से बचाव हेतु विभिन्न उपाय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में विभिन्न जनपदों में विद्यालय समय परिवर्तन के आदेश निर्गत किये जा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भी हीट वेव से बचाव हेतु विद्यालय का समय परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए हैं। अतः विद्यालय संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाए।

👉 2- कक्षा 1 में प्रवेश हेतु बच्चों की आयु निर्धारण के सम्बन्ध श्रीमान शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा दिनांक 09 अप्रैल 2024 को पत्र जारी किया गया है जिसमे निर्देशित किया गया है कि 01 अप्रैल 2024 को 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का ही कक्षा 1 में प्रवेश किया जाए जबकि आदेश निर्गमन तिथि से पूर्व ही पहले से लागू आदेशों के अनुसार 31 जुलाई को 06 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का कक्षा-1 में प्रवेश किया जा चुका हैं। अतः ऐसी स्थिति में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर उचित मार्गदर्शन किया जाए।_

👉 3- कार्यालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० के पत्र संख्या-1083/सी०ई०ओ०-1-73/1-2016 दिनांक 13 अप्रैल 2024 के क्रम में ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएं जिनकी पत्नी/पति भी सरकारी सेवा में हैं। उनकी समस्या के दृष्टिगत प्रार्थनापत्र प्राप्त कर पति/पत्नी में से किसी एक की ही ड्यूटी(प्रार्थनापत्र के अनुसार) लगाई जाए।_

👉 4- संगठन की माँग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आपके द्वारा शिक्षक/शिक्षिकाओं के जो वेतन बहाल किये गए हैं उसके लिए संगठन आपका आभार व्यक्त करता है तथा पुनः अनुरोध है कि जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं के वेतन बहाली हेतु स्पष्टीकरण/प्रार्थनापत्र आपके कार्यालय में लंबित हैं उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र वेतन बहाल किए जाएं।
        
👉 5- जिन शिक्षक/शिक्षिकाओं की अस्थाई या स्थाई वेतन वृद्धि बहाल करने व प्रतिकूल प्रविष्टि पुंजित करने की  पत्रावलियां आपके कार्यालय द्वारा श्रीमान सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) झाँसी को भेजी गयी थीं, अग्रिम कार्यवाही हेतु वापस आपके कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई हैं। अतः इस सम्बन्ध में श्रीमान सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) झाँसी को स्मरण पत्र(रिमाइंडर) भेजा जाए।_      
                                   
👉 6- निरीक्षण के दौरान कई बार संज्ञान में आया है कि विद्यालय बंद दिखाए जाने की स्थिति में ऐसे शिक्षक/शिक्षिकाएं जो निरीक्षण से पूर्व स्वीकृत अवकाश पर थे या जिनके अवकाश आवेदन लंबित पड़े थे उनका भी वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। अतः निरीक्षण के उपरान्त समस्त स्टाफ से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के उपरान्त ही वेतन अवरुद्ध किया जाए, जिससे अवकाश पर होने वाले निर्दोष शिक्षकों कोंनियम विरुद्ध दण्ड मिलने से बचाया जा सके।_

👉 7- मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत सोमवार को वितरित किये जाने वाले फलों की धनराशि की दर (4/-रुपये प्रति बच्चा) में वर्ष 2016 से कोई वृद्धि नहीं की गयी है, जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है। अतः फल वितरण की धनराशि में वृद्धि करने हेतु मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण को पत्र भेजा जाए।_

👉 8- पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन हाजिरी के संबंध में सादर अवगत कराना है कि दिनांक 14 मार्च 2024 को संगठन के प्रदेशीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निशातगंज, लखनऊ में एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन के परिणामस्वरूप महानिदेशक महोदया से संगठन के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के दौरान ये आश्वासन मिला था कि  डिजिटाइजेशन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने संबंधी संगठन की मांगों को पूरा करने से पूर्व इस व्यवस्था को लागू करने का अनावश्यक व अनुचित दबाव शिक्षकों पर नहीं बनाया जाएगा।
         
          प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष राजदेवर, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, जिला सदस्यता प्रमुख रियायत बेग, एडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा, ब्लॉक जालौन अध्यक्ष अखिलेश कुमार, ब्लॉक डकोर अध्यक्ष सारिक अंसारी, ब्लॉक कदौरा अध्यक्ष सत्यपाल, ब्लॉक कदौरा महामंत्री विजय तिवारी, कदौरा ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रपाल, ब्लॉक कोषाध्यक्ष कदौरा दिलीप कुमार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा आशीष कुमार, अनिरुद्ध निरंजन, सत्यनारायण निरंजन, रवि सोनी, उत्तमा सिंह, रीमा कन्नौजिया, राहुल आनंद, परवेज कुरैशी आदि शिक्षक  शिक्षिकाएं मौजूद रहे।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ