उरई(जालौन) 25 अक्टूबर 2023
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने शिक्षक विधायक इलाहबाद-झांसी खण्ड डॉ बाबूलाल तिवारी से उरई में डॉ विनोद अहिरवार पूर्व जिला महामंत्री भाजपा जिला पंचायत सदस्य मऊरानीपुर के आवास पर भेंटवार्ता की।
जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, जिला महामंत्री इलयास मंसूरी व प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ सौंपकर उनका स्वागत किया व शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों से अवगत कराया।
शिक्षक विधायक ने समस्याओं को गंभीरता से सुनकर शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में मण्डल संरक्षक राजाराम व्यास, जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, जिला मंत्री राजेंद्र यादव, जिला सदस्यता प्रमुख रिआयत बेग, जिला संघर्ष समिति अध्यक्ष राजदेवर, नगर अध्यक्ष उरई हरिमोहन यादव, नगर महामन्त्री उरई मुहम्मद इरशाद, ब्लॉक महामन्त्री डकोर अरविंद निरंजन, ब्लॉक महामंत्री नदीगांव रामराजा सिंह जादौन, ब्लॉक डकोर महिला उपाध्याक्ष भागवती देवी, ब्लॉक उपाध्यक्ष नदीगांव रामप्रकाश सोनी, जितेंद्र श्रीवास्तव, चैनूबाद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें