Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा


  • संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का जनपद में प्रथम आगमन पर हुआ स्वागत 
  • संगठन की सदस्यता व संगठन के विस्तार पर हुई व्यापक चर्चा 
  • 69000 शिक्षक भर्ती के बीएड योग्यताधारी शिक्षकों ने ब्रिज कोर्स कराए जाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा पत्रक 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद इकाई बलिया की एक दिवसीय संगठनात्मक एवं सदस्यता अभियान हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक गड़वार रोड स्थित डिफेंस एकेडमी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत सिंह व संचालन ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने किया । बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान, संगठन का विस्तार , व विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई ।

           प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत सिंह ने " संघे शक्ति कलयुगे " का अर्थ बताते हुए संघ और भीड़ के अंग को समझाया । एक विचार , एक उद्देश्य, एक शक्ति के भाव से अपने कार्यों को करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए । इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजीत सिंह ने संगठनात्मक विस्तार के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक रूप से उपस्तिथ जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को अवगत कराया । इस मौके पर सदस्यता अभियान के लिए जनपद से श्री धर्मेंद्र कुमार गुप्ता एवं श्री अकीलुर्रहमान खान को संयुक्त रूप से मुख्य प्रभारी बनाया गया है ।

         इस मौके पर जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह ने शिक्षक /शिक्षामित्र / अनुदेशक व रसोइयों की विभिन्न समस्याओं यथा पुरानी पेंशन बहाली , पदोन्नति , निःशुल्क चिकित्सा , वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण पर रोक , एरियर , मानदेय , हाफ डे लीव आदि समस्याओं पर प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया । इन समस्याओं पर अपनी बात रखते हुए श्री अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर आवश्यक कार्यवाही ने होने पर संगठन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन गतिमान है इसलिए आप सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक , संगठन द्वारा आह्वान होने पर मानसिक रूप से तैयार रहें । शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ।

         इसी बीच 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित बीएड योग्यताधारी शिक्षकों ने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर ब्रिज कोर्स कराए जाने हेतु महानिदेशक महोदय से जल्द से जल्द कराए जाने के संबंध में एक पत्रक सौंपा और बीएड साथियों के पीड़ा के बारे में उन्हें अवगत कराया । इस संबंध में अध्यक्ष महोदय ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती के बीएड योग्यताधारी शिक्षक  पूर्णतः सुरक्षित हैं और वो पूर्ण मानक के साथ इस भर्ती में चयनित हुए हैं , उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है , कोई भी ताकत उन्हें  बाहर नहीं कर सकती है। जल्द ही महानिदेशक  से मिलकर ब्रिज कोर्स जल्द से जल्द कराए जाने हेतु संगठन वार्ता करेगा मेरे शिक्षक साथी इस समस्या को लेकर निश्चिन्त रहें ,  इस मामले में संगठन बीएड शिक्षक साथियों के साथ खड़ा है ।         
  
        इस बैठक में मुख्य रूप से  राम प्रताप सिंह, रामकृष्ण उपाध्याय, बजरंग बहादुर, अनिल वर्मा , कविता सिंह, राजेश सिंह, अमरेंद्र सिंह , राम आशीष यादव , प्रमोद कुमार सिंह , पुष्पेंद्र सिंह , ज्ञान प्रकाश उपाध्याय , कृष्णा नंद पाण्डेय, बृजेश राम, गणेश यादव , लल्लन सिंह , ओंकारनाथ सिंह , कर्ण प्रताप सिंह, विजय राय, अरून सर , अजीत गुप्ता , नीतीश राय , सोमनाथ तिवारी, संजीव रंजन , राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजीव सिंह, उमेश राय,  संजीव सिंह, सिद्धार्थ सिंह, अमरेश चतुर्वेदी , अंजनी गुप्ता , सुशील दुबे , विनय कुमार भारद्वाज , मुन्नू पासवान , संजीव रंजन , राम जी वर्मा , अभिषेक तिवारी , रोहित सिंह , सर्वेश वर्मा , अमित यादव , अनिल सिंह, गिरीश राय , बब्बन यादव , नरेंद्र नारायण सिंह इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ