राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर हुई चर्चा
▪️ 15 जून के बाद होगा ब्लॉक व नगर इकाइयों का निर्वाचन
▪️ प्रदेशीय आवाह्न पर संभावित धरना प्रदर्शन हेतु शिक्षक रहें तैयार
उरई (जालौन) 24 मई 2023
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद इकाई जालौन की बैठक सर्वोदय इंटर कॉलेज उरई में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने की व संचालन जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने किया।बैठक में विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर चर्चा हुई। जिला संयुक्त मंत्री ऋषि बुधौलिया ने "संघे शक्ति कलयुगे" का अर्थ बताते हुए संघ और भीड़ के अंतर को समझाया। एक विचार, एक उद्देश्य, एक शक्ति भाव से अपने कार्यों को करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा विभिन्न शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व में दिए गए ज्ञापनों पर 27 मई तक आवश्यक कार्यवाही न होने पर संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई हैं। इसलिए सभी पदाधिकारी संगठन द्वारा आवाह्न होने पर मानसिक रूप से तैयार रहने की बात कही। ब्लॉक डकोर के कार्यकारी अध्यक्ष अमित यादव ने परिवार सर्वेक्षण के ऑनलाइन फीडिंग की समस्या, डीबीटी की समस्या, एमडीएम खाद्यान्न एवं कनवर्जन राशि का भुगतान शत प्रतिशत न किए जाने की समस्या, वार्षिक परीक्षाफल रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध न होने आदि समस्याओं पर संगठन द्वारा संज्ञान लेने की बात कही। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी द्वारा वेतन बहाली हेतु चिकित्सकीय अवकाश की बाध्यता खत्म करने, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे समाचार पत्रों की सुर्खियां बनकर विभाग की छवि धूमिल करने वाले जिला समन्वयक को कार्यालय से कार्यमुक्त कर शिक्षण हेतु मूल पद पर भेजने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने की बात की।इसके अलावा एमडीएम का भुगतान बढ़ी हुई दरों पर करने के आदेश का क्रियान्वयन कराने की बात रखी। जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजदेवर ने कहा कि संगठन प्रदेशीय नेतृत्व के आवाह्न हेतु पूरी तरह से तैयार है व ब्लॉक पदाधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक शिक्षकों से संपर्क कर आगामी संघर्ष हेतु तैयार रहने की अपील करें।
एडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा ने एडेड संवर्ग की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनका निराकरण कराने की बात की। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने 15 जून के बाद संगठन के ब्लॉक इकाइयों, नगर इकाइयों, एडेड संवर्ग व जिला कार्यसमिति का निर्वाचन संपन्न कराने की तैयारी करने की बात की। साथ ही बैठक में आई शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंटवार्ता करने की बात कही।
बैठक में जिला संगठन मंत्री तनवीर अहमद, सरला कुशवाहा, मुहम्मद अय्यूब, अरविंद स्वर्णकार, महेंद्र श्रीवास्तव, ऋषि बुधौलिया, इनाम उल्ला अंसारी, राजदेवर, सलिल कांत श्रीवास, संजीव गुर्जर, धीरेंद्र त्रिपाठी, वृंदावन त्रिपाठी, मनीष गुप्ता, विकास कुमार, अखिलेश कुमार, आशीष कुमार, उमेश कुमार, कृष्ण गोपाल सिंह, संतोष जाटव, शिवम श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, विजय तिवारी, राजेंद्र स्वर्णकार, मो० परवेज, अनिरुद्ध निरंजन, नितिन गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें