उरई। 9 अप्रैल। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मण्डल जिला महामंत्री इलयास मंसूरी के नेतृत्व में माननीय बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार से मिला व शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि सेवानिवृत सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों के लिये वृद्धावस्था में हर महीने मिलने वाली पेंशन ही उनके जीवन को आर्थिक मजबूती के साथ सुरक्षा प्रदान करता है। एन०पी०एस०भविष्य के जोखिम व अनिश्चितता पर आधारित पेंशन प्रणाली है, जिसमें प्रदेश के लाखों शिक्षक/कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। सरकारी शिक्षक व कर्मचारी अपने बेहतर भविष्य को लेकर पुरानी पेंशन व्यवस्था में अपने आप को अधिक सुरक्षित महसूस करते है इसीलिये राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश लम्बे समय से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग कर रहा है।
अतः शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पश्चात आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए "पुरानी पेंशन योजना" को शीघ्र लागू किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में बृजेश श्रीवास्तव प्रदेश मीडिया प्रमुख, तनवीर अहमद जिला संगठन मंत्री, अरविंद स्वर्णकार जिला संयुक्त महामंत्री मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें