Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की साधारण सभा की बैठक संपन्न

लखनऊ। 14 अप्रैल 2023 
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की साधारण सभा की बैठक का आयोजन रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंध प्रशासन संकाय के चाणक्य सभागार में किया गया। साधारण सभा की इस बैठक में शिक्षक हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। 
बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, उच्च शिक्षा के राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मला यादव, प्रदेश महामंत्री डॉ ऋषि देव त्रिपाठी, प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, महामन्त्री भगवती सिंह तथा संगठन मंत्री शिवशंकर का पाथेय प्राप्त हुआ। अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर ने
संगठनात्मक विस्तार व सदस्यता की योजना रचना, शैक्षिक उन्नयन एवम् शैक्षिक समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तृत फीडबैक लेते हुए अग्रिम रणनीतियों पर चर्चा परिचर्चा की। उन्होंने शीघ्र ही न्याय पंचायत स्तर पर कार्यकारिणी गठन करने एवं अगले सत्र मे प्रत्येक शिक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़े इस बात पर जोर देने को कहा। उच्च शिक्षा के राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र कुमार ने अच्छे कार्यकर्ता, कार्यक्रम और कार्यालय के गुणों का विस्तार से विवेचन किया । प्राथमिक संवर्ग के महामंत्री भगवती सिंह एवं संगठन मंत्री शिवशंकर जी के निर्देशन मे शैक्षिक व प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान हेतु निर्णायक संघर्ष की रणनीति बनाई गई। सभा मे कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित ने विगत वर्ष का लेखा जोखा पेश किया।  सभा मे पुरानी पेंशन, कैशलेस चिकित्सा, आकांक्षी जनपद स्थानांतरण, पुरानी पेंशन मेमोरेंडम, पदोन्नति मे नित नये मानक परिवर्तन व विसंगतियां, 17140, ब्लॉक स्थानांतरण, शिक्षकों द्वारा बाल गणना मे केवल 6 से 14 वय वर्ष का डेटा लिए जाने व किसी भी दशा मे इसकी आनलाईन फीडिंग न करने, एनपीएस मे सरकारी अंशदान के कटौती का न होना, जनपद से नीति सूचकांकों के संतृप्त हो जाने  पर भी आकांक्षी जनपद का टैग न  हटाने, हाफ सीएल, एक ही डेटा को बार बार कई ऐप मे भरवाने, परिषद से एनजीओ के हस्तक्षेप को बन्द करने आदि सहित कुल 38 समस्याओं को प्रदेश नेतृत्व से समक्ष मजबूती से रखा गया। प्रदेश अध्यक्षा डॉ निर्मला यादव ने कहा कि इन सभी समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से शासन के समक्ष रखा जाएगा एवं समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराने को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कृतसंकल्पित है।
साधारण सभा मे उत्तरप्रदेश के समस्त जनपदों से सभी संवर्गों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ