आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को प्रदेश महामंत्री आदरणीय भगवती सिंह जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश (प्राथमिक संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश सचिवालय में अपर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार जी को बेसिक शिक्षा में वर्ष 2018 से पूर्व के गए पद सृजन के आधार पर पदोन्नति करने, होली के ठीक बाद 9 तारिख को होली भाई दूज का परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित करने एवं होली के त्यौहार को देखते हुए पूरे प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों को 1 मार्च को ही वेतन देने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह जी के साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन शंकर दीक्षित एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री शशांक कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें