गुरुवंदन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी 16 सितंबर 2022 में वाराणसी के 9 बेहतरीन विद्यालयों तथा 28 शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने किया पुरस्कृत
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी प्रतिवर्ष अपने गुरुवंदन कार्यक्रम में जनपद के विद्यालयों तथा शिक्षकों में से कुछ को बेहद कड़े पैरामीटर की कसौटी पर कसकर उत्कृष्ट शिक्षक तथा उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चुनता है और अपने मंच पर सम्मानित करता है..इसी कड़ी में इस बार वर्ष 2022 के पुरस्कार के लिए जनपद के 9 विद्यालयों,26 शिक्षकों तथा 1 शिक्षिका को विशेष पुरस्कार के लिए चुना जिन्हें कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा० अरविंद पाठक ने अंगवस्त्रम तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया |विशेष पुरस्कार,उत्कृष्ट विद्यालय तथा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्राप्त करनेवालों की सूची अधोप्रेषित है |
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी प्रतिवर्ष अपने गुरुवंदन कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षकों और उत्कृष्ट विद्यालयों को पुरस्कृत करता है अगले साल भी करेगा |अगले साल हमलोग प्रत्येक विद्यालय से पांच शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक चुनेगा और उन्हें पुरस्कृत करेगा |
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी ने अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों को अगले साल से पुरस्कृत करने के लिए चुनने का फैसला इसलिए किया क्योंकि संगठन का मानना है कि किसी विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का योगदान शिक्षकों से कमतर नहीं है |
विशेष पुरस्कार : परमा विश्वास,ए आर पी अंग्रेजी,आराजी लाइन्स
उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार
1-कम्पोजिट विद्यालय कपरफोरवां, आराजीलाइन, वाराणसी
2-प्राथमिक विद्यालय बरजी,बड़ागांव,वाराणसी
3-कम्पोजिट विद्यालय ताड़ी,चोलापुर, वाराणसी
4-प्राथमिक विद्यालय पतेरवां,चिरईगांव, वाराणसी
5-प्राथमिक विद्यालय क़ानूडीह, हरहुआ,वाराणसी
6-उच्च प्राथमिक विद्यालय कादीपुर,काशी विद्यापीठ, वाराणसी
7-प्राथमिक विद्यालय मछोदरी,नगर क्षेत्र,वाराणसी
8-कम्पोजिट विद्यालय करखियाव,पिण्डरा, वाराणसी
9-प्राथमिक विद्यालय मटुका, सेवापुरी, वाराणसी
उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार
1-सुनीता सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कोरौत,आराजीलाइन, वाराणसी
2-यशोदानंदा सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कंठीपुर, आराजीलाइन, वाराणसी
3-प्रीति सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कोरौती,आराजीलाइन, वाराणसी
4-अरविंद कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय धौकलगंज,बड़ागाँव, वाराणसी
5-ओमप्रकाश सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय खरावन, बड़ागाँव, वाराणसी
6-गामा प्रसाद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय दबेथुआ,बड़ागाँव, वाराणसी
7-रुपाली श्रीवास्तव सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवानन्दपुर, चोलापुर, वाराणसी
8-मधु कुमारी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवानन्दपुर,चोलापुर वाराणसी
9-ज्योत्सना अग्रवाल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिवों, चिरईगांव, वाराणसी
10-ज्योति सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कृष्णापुर चौवा,हरहुआ, वाराणसी
11-मनोरमा गुप्ता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बलुआ,हरहुआ, वाराणसी
12-महेंद्र कुमार सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय पलिया,हरहुआ, वाराणसी
13-भैयालाल सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चुरामनपुर, काशी विद्यापीठ, वाराणसी
14-प्रीति गुप्ता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मड़ौली,काशी विद्यापीठ, वाराणसी
15-अनिता राय सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय माधोपुर,काशी विद्यापीठ, वाराणसी
16-पूनम सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया, काशी विद्यापीठ, वाराणसी
17-आलोक कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर,नगर क्षेत्र
18-हेमप्रभा उपाध्याय सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय कबीरचौरा,नगर क्षेत्र
19-सुनीता मण्डल सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय पियरिकला, नगर क्षेत्र
20-जितेंद्र प्रसाद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हथियार, पिण्डरा, वाराणसी
21-दिनेश साव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय गजेंद्रा, पिण्डरा, वाराणसी
22-सपना बरनवाल,कन्या पुर्व माध्यमिक विद्यालय महमूरगंज,वाराणसी
23-परदेशी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बसुहन, सेवापुरी, वाराणसी
24-आशीष कुमार कन्नौजिया सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय बेसहूपुर, सेवापुरी, वाराणसी
25-मुकुल मौर्य सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय रामेश्वर द्वितीय,सेवापुरी,वाराणसी
26-प्रवीण बसंत पटवर्धन,प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा चिरईगांव
.
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें