Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतापगढ़ : खंड शिक्षा अधिकारी बाबागंज के खिलाफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने खोला मोर्चा


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) प्रतापगढ़ ने खंड शिक्षा अधिकारी बाबागंज कोमल यादव की मनमानी पर लगाम लगाने के मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाबागंज के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाण्डेय के द्वारा काफी समय से लंबित एरियर के भुगतान की मांग करने पर एवं शिक्षकों की समस्या उठाने पर अध्यक्ष को ही प्रताड़ित करने लगे। बी ई ओ कोमल यादव ने बिना किसी आधार के शिक्षक को चिकित्सा अवकाश पर भेजने की संस्तुति कर दी। इसमें साफ साफ  बी ई ओ की बौखलाहट दिखाई देती है।
बी ई ओ के इस कारस्तानी पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) प्रतापगढ़ ने मोर्चा खोल दिया।इस विषय पर जिला कार्यकारिणी ने जिलाधिकारी और बी एस ए से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराया। अधिकारियों से मांग की इस प्रकार के आधारहीन और मनमाने आदेश पर लगाम लगाने के खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव के विरुद्ध कार्रवाई करने की आवश्यकता है।शिक्षक को अपमानित करने वाले बी ई ओ बाबागंज को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी।साथ ही इसकी जांच कराई जाए कि ऐसा आदेश किसके दबाव में जारी किया गया है।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई होगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतापगढ़ ( प्राथमिक संवर्ग) के अध्यक्ष अशोक राय, महामंत्री जयप्रकाश पांडेय, उपाध्यक्ष अशोक वैश्य, संयुक्त महामंत्री डा. अजय सिंह, कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह संयुक्त मंत्री सुशील मिश्रा, मीडिया प्रभारी अंकित त्रिपाठी शिवगढ़ अध्यक्ष सुशील द्विवेदी, मंगरौरा अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह, आसपुर देवसरा अध्यक्ष देवेंद्र पति तिवारी बाबागंज अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
उपरोक्त अवसर को जिले के मीडिया में भी प्रभावी स्थान दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ