Ticker

6/recent/ticker-posts

मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा उपार्जित अवकाश, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जताई खुशी


भदोही । परिषदीय शिक्षकों को प्रति वर्ष सेवा पर मिलने वाला एक दिन का उपार्जित शीघ्र ही मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज कर लिया जाएगा। इसके संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। उक्त के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीते दिनों बीएसए से मिलकर ज्ञापन सौंपा था।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा अगस्त 2020 में शासनादेश नेविगेट प्रावधान के अनुसार परिषदीय शिक्षकों को प्रति सेवा वर्ष पर मिलने वाले एक दिन के उपार्जित अवकाश अंकन आनलाइन किए जाने का आदेश दिया था । इसके संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपद इकाई ने एक ज्ञापन बीएसए को सौंपा था। उक्त के संबंध में आज बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रति सेवा वर्ष के लिए एक दिन का उपार्जित अवकाश अंकन मानव संपदा पोर्टल पर कराने का आदेश जारी कर दिया। वहीं उक्त आदेश के जारी किए जाने पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर महामंत्री क्रांतिमान शुक्ला, संगठन मंत्री रितेश तिवारी, उपाध्यक्ष शिल्पी प्रिया, संयुक्त महामंत्री देवेंद्र विश्वास, ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानपुर प्रतीक मालवीय, ब्लॉक महामंत्री ज्ञानपुर अरुण यति, ब्लॉक उपाध्यक्ष ज्ञानपुर प्रदीप उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष डीघ मनीष पांडेय, ब्लॉक महामंत्री डीघ भूपेंद्र, ब्लॉक संयोजक औराई राजकुमार, ब्लॉक संयोजक भदोही अजय सिंह, ममता तिवारी, बृजेश सरोज, रत्नाकर रॉय मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ