Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हनुमानगंज ब्लॉक इकाई का हुआ गठन


        उoप्रo शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग ), उoप्रo के निर्देश के क्रम में जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकृत रूप से शिक्षकों की समस्याओं को रखने हेतु संगठन की तरफ से हनुमानगंज बीआरसी के प्रांगण में बैठक आहूत की गयी जिसमे हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र में ब्लॉक संयोजक एवं सहसंयोजकों का चयन किया गया |
         जिला संयोजक श्री राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिस उद्देश्य को लेकर गठित हुआ है उस पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा शिक्षकों की समस्याओं के लिए दिन - रात तत्पर रहूंगा तथा एक नए शिक्षक समाज की स्थापना अपने जनपद में की जाएगी जिसकी अपनी एक अलग पहचान होगी |
         जिला सह संयोजक श्री अमरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षक हित में बात करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन की तरफ से शिक्षकों के बीच जो भी समस्याएं उत्पन्न होती हैं उन समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचा कर उनका पूर्ण समाधान किया जायेगा |
           हनुमानगंज विकास खण्ड में ब्लॉक संयोजक के पद पर अंकुर कुमार द्विवेदी जबकि ब्लॉक सह संयोजक के पद पर अंजलि तोमर, सुजीत कुमार सिंह, विकेश सिंह, रवि पाण्डेय, शशिभान सिंह, आनंद पाण्डेय व आशु गुप्ता का चयन किया गया |
          इस अवसर पर कुलभूषण त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, अजीत सिंह, विजय राय, उत्कर्ष कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, मोनिका शुक्ला, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्णानंद पाण्डेय, पिंकू उपाध्याय, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, वैभव उपाध्याय, अश्वनी पाण्डेय, सुशांत यादव एवं समस्त शिक्षणगण मौजूद रहे |









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ