Ticker

6/recent/ticker-posts

बहराइच : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आकांक्षी जनपदों से परिषदीय शिक्षक व शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु मा0 अजय कुमार मिश्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन


आज दिनांक 18 अगस्त 2021 को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री माननीय श्री अजय कुमार मिश्र जी के जनपद बहराइच आगमन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र के नेतृत्व में माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी, भारत सरकार से मिलकर स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया एवं आकांक्षी जनपद बहराइच सहित उत्तर प्रदेश के समस्त 08 आकांक्षी जनपदों से परिषदीय शिक्षक व शिक्षिकाओं का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए जाने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच की ओर से मांग पत्र सौंपा।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच के जिलाध्यक्ष - आनन्द मोहन मिश्र एवं जिला महामंत्री- उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी को आकांक्षी जनपद बहराइच सहित अन्य समस्त आकांक्षी जनपदों के शिक्षक/शिक्षिकाओं का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण न हो पाने की पीड़ा से अवगत कराया एवं इस संदर्भ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग को संस्तुति सहित उत्तर प्रदेश सरकार को संदर्भित किए जाने हेतु अनुरोध किया।
माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी द्वारा आकांक्षी जनपदों के शिक्षक शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के प्रकरण पर महासंघ पदाधकारियों की बात को गंभीरता से सुनकर अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु उचित कार्यवाही का आश्वासन  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच के उपस्थित पदाधिकारियों को दिया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष- आनन्द मोहन मिश्र, जिला महामंत्री- उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला संयुक्त महामंत्री- रवि मोहन शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष- अरुण कुमार अवस्थी, विकास खंड तजवापुर के संयोजक- आशीष कुमार शुक्ल, विशेश्वरगंज के सह संयोजक शरद शुक्ल एवं सह संयोजक महसी- धनंजय पांडेय उपस्थित रहे।








 




  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ