Ticker

6/recent/ticker-posts

ललितपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए व लेखाधिकारी से की भेंटवार्ता, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की माँग

📌 ललितपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद - ललितपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंडल अध्यक्ष - अरविंद तिवारी व जिलाध्यक्ष - रविकांत ताम्रकार के संयुक्त प्रतिनिधित्व में  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी - श्रीराम प्रवेश जी ब वित्त एवं लेखाधिकारी - श्री सौरभ सिंह जी से मुलाकात कर शिक्षको की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर अविलम्ब निस्तारण करने की मांग की।
👉 प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि - ब्लाक -तालबेहट के लगभग 200 शिक्षको जिनका सेलेरी ख़ाता इलाहाबाद बैंक में था जिसका इंडियन बैंक में विलय होने पर IFSC कोड परिवर्तित होने के फलस्वरूप विभागीय त्रुटि/ लापरवाही के कारण IFSC कोड अपडेट नही होने पर माह जून के वेतन अवरूद्ध हुआ है अतः शीघ्राति शीघ्र IFSC कोड अपडेट कर शिक्षको के अवरूद्ध वेतन का अविलम्ब भुगतान किया जाए।
  जिस पर BSA महो0 व लेखाधिकारी महो0 ने शीघ्राति शीघ्र ही त्रुटि दूरकर वेतन भुगतान करने को आश्वस्त किया।

👉 प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि - अन्तर्जनपदीय शिक्षको व नवनियुक्त शिक्षको के वेतन अबशेष लंबित है जबकि शासन द्वारा शिक्षको के वेतन भुगतान किये जाने के कड़े निर्देश दिए गए है अतः अन्तर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षको व नव नियुक्त शिक्षको के लंबित वेतन अबशेष / एरियर का सामूहिक रूप से शीघ्राति शीघ्र भुगतान किया जाए।
जिस पर BSA  महो0 ने अगले सप्ताह आदेश जारी कर सामूहिक रूप से वेतन अबशेष भुगतान करने को आश्वस्त किया।

👉प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि - खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के चलते निजलाभार्थ व निज स्वार्थ  शासनादेशों व विभागीय निर्देशो के विरूद्ध ब्लाक मे तैनात कम्प्यूटर आपरेटरों से कार्यालयी गोपनीय कार्य नही कराकर व उनको आई डी व पासवर्ड नही देकर अनुदेशकों को कार्यालय की अति गोपनीय I.D, व पासवर्ड देकर शिक्षको व कार्यालय के गोपनीय कार्य कराए जा रहे है जो पूर्णतः गलत व अनुचित है।
   उन्होंने कहा कि - अनुदेशक  ओर शिक्षको से कदापि कार्यालयी कार्य ना कराकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर से ही कार्य कराए जाएं।
अन्यथा जी स्थिति में संगठन शासन स्तर पर उच्च स्तरीय शिकायत को बाध्य होगा।
 इस पर BSA महो ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया

👉 प्रतिनिधि मंडल ने उ0प्र0 सेवा संघों की मॉन्यता नियमावली 1979 , शासनादेशों व सचिव बेसिक शिक्षा के विभिन अनेको सुस्पष्ट आदेशो के अनुपालन में जनपद में कुकरमुत्तों की भांति संचालित शिक्षक संगठनों के क्रियाकलापो, गतिविधियों , पत्राचार व लेटर पेड के प्रयोग पर तत्काल रोक या पाबन्दी लगाकर , ऐसे अमान्य शिक्षक संगठन संचालित करने वाले शिक्षको के विरूद्ध लोक कर्मचारी आचरण नियमावली1956 व नियमावली 1999 यथासंशोधित के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
  अन्यथा की स्थिति में संगठन मा0 मुख्यमंत्री के साथ साथ शासन स्तर पर उच्च स्तरीय शिकायत को बाध्य होगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व कार्यालयाध्यक्ष अर्थात BSA का होगा।

👉प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ऐसे पदावनत शिक्षक, जिनका वेतन सामान्य वर्ग के शिक्षको के वेतन के बराबर हो गया है को शासनादेशों के क्रम में अतिशीघ्र चयन वेतनमान स्वीकृत किया जाए।

  प्रतिनिधि  मंडल में मंडल अध्यक्ष - अरविंद तिवारी, जिलाध्यक्ष - रविकांत ताम्रकार , जिला महामंत्री- हरभजन सिंह, देशभक्त चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, दशरथ सिंह, अविनाश श्रीवास, अमित जैन,  ब्रजेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ