मथुरा। महा वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा द्वारा परिषदीय विद्यालयों पौधे रोपे गये।
पर्यावरण और जल संरक्षण के इस महाअभियान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा द्वारा सक्रिय सहभागिता करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी राया श्याम कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मथुरा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला मंत्री हरिओम गुप्ता, जिला मीडिया प्रमुख गोवर्धन दास गुप्ता एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रा०वि० गौसना राया में वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा करने का संकल्प लिया गया।
इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा प्राथमिक विद्यालय लोहवन, एम०टी०एस० इण्टर कॉलेज लक्ष्मीनगर, प्रा०वि०ईशापुर आदि में मुख्य रूप से संगठन के आवाहन कर वृक्षारोपण कर किया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी राया श्याम कुमार ने कहा कि पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिए आज की महती आवश्यकता है। मुकेश शर्मा जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कहा कि पेड़ हमें जीवन देता है इसलिए सभी को वर्ष में अपने जन्मदिवस पर अथवा अपने परिवारिजनों के जन्मदिवस पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उनका पालन पोषण एवं संरक्षण अवश्य ही करें।
इस अवसर पर वृक्षारोपण में अमित कुमार एसआरजी, विवेकशील भारती, अरविंद अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा, दीपक गुप्ता, मुकेश कुमार, नीरू शर्मा, प्राची अग्रवाल, तृप्ति प्रधान, रत्ना शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें