लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से वार्ता कर उच्च शिक्षा से जुड़ी अपनी पांच लंबित मांगों के निस्तारण की मांग की। इसमें महाविद्यालयों के शिक्षकों को भी प्रोफेसर पदनाम दिए जाने, मानदेय शिक्षकों का आमेलन करने, शिक्षकों को चिकित्सा बीमा देने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने, पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगें शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. निर्मला यादव, प्रो. संजय मेधावी, डॉ. दिलीप सरदेसाई, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. जय शंकर पांडे, डॉ. मनोज पांडे शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
शिकायत या सुझाव के लिये 9793252280 पर कॉल या मैसेज करें